जयपुर.आरयू के कुलपति पर राजभवन की चल रही जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. बता दें कि सितंबर महीने में शुरू हुई जांच की रिपोर्ट 10 अक्टूबर तक राजभवन को सौंपनी थी, लेकिन जांच में समय लगने के कारण और दस्तावेजों को इकट्ठा करने के कारण कमेटी ने जांच पूरा करने के लिए 10 नवंबर तक का समय मांगा था, लेकिन अब ये जांच 10 नवंबर तक भी पूरी नहीं होती दिख रही है.
वहीं कुलपति की जांच में पारदर्शिता बनी रहे, इसको लेकर कर्मचारी से लेकर छात्र-छात्राओं ने आरयू में कई बार प्रदर्शन भी किया और कुलपति को छुट्टियों पर जाने की मांग की. लेकिन कुलपति अड़े रहे और उन्होंने कहा था की वे छुट्टियों पर नहीं जाएंगे. जांच कमेटी का पूरा सहयोग करते हुए जो भी उनकी रिपोर्ट होगी उसका सहयोग किया जाएगा. इस मामले पर संभागीय आयुक्त ने कहा की जांच के लिए दस्तावेज अधिक आए है और अभी तक कुछ दस्तावेज ओर बाकी है, दस्तावेज पूरे होते ही जांच को पूरा किया जाएगा.