राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संभागीय आयुक्त को RU के कुलपति की जांच में लग रहा समय, नवंबर अंत तक आ सकती है जांच रिपोर्ट - Divisional commissioner

राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति पर राजभवन की चल रही जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर आरके कोठारी पर वित्तीय अनियमितता, बिल क्लियरेंस से जुड़े मामलों के अलावा भर्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप होने के चलते सितंबर माह में राजभवन ने जांच कमेटी गठित की थी, जिसकी जिम्मेदारी जयपुर के संभागीय आयुक्त केसी वर्मा को दी गई थी.

Divisional Commissioner taking time to investigate RU Vice Chancellorm, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 6, 2019, 7:53 PM IST

जयपुर.आरयू के कुलपति पर राजभवन की चल रही जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. बता दें कि सितंबर महीने में शुरू हुई जांच की रिपोर्ट 10 अक्टूबर तक राजभवन को सौंपनी थी, लेकिन जांच में समय लगने के कारण और दस्तावेजों को इकट्ठा करने के कारण कमेटी ने जांच पूरा करने के लिए 10 नवंबर तक का समय मांगा था, लेकिन अब ये जांच 10 नवंबर तक भी पूरी नहीं होती दिख रही है.

संभागीय आयुक्त को RU के कुलपति की जांच में लग रहा समय

वहीं कुलपति की जांच में पारदर्शिता बनी रहे, इसको लेकर कर्मचारी से लेकर छात्र-छात्राओं ने आरयू में कई बार प्रदर्शन भी किया और कुलपति को छुट्टियों पर जाने की मांग की. लेकिन कुलपति अड़े रहे और उन्होंने कहा था की वे छुट्टियों पर नहीं जाएंगे. जांच कमेटी का पूरा सहयोग करते हुए जो भी उनकी रिपोर्ट होगी उसका सहयोग किया जाएगा. इस मामले पर संभागीय आयुक्त ने कहा की जांच के लिए दस्तावेज अधिक आए है और अभी तक कुछ दस्तावेज ओर बाकी है, दस्तावेज पूरे होते ही जांच को पूरा किया जाएगा.

पढ़ेंःजयपुरः परीक्षा फीस लेने के मामले में विद्यार्थियों का विरोध, कुलपति सचिवालय पर जताया विरोध

उधर, जांच को लेकर कुलपति ने कहा की अभी तक जांच में उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई साथ ही प्रशासनिक एवं वित्तीय मामलों के लिए आरयू में विभाग बने हुए है जो राजभवन की जांच में दस्तावेज पहुंचाने का काम कर रहे है. प्रशासनिक रिपोर्ट रजिस्ट्रार के हाथ में है तो वहीं फाइनेंस का काम वित्त नियंत्रक के पास है. इसलिए राजभवन की जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जांच कमेटी तथ्यों को परखने और दस्तावेजों की गहन छान बीन कर रही है और जांच रिपोर्ट आने में भी अभी समय लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details