राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- वैक्सीन का नहीं है कोई साइड इफेक्ट - राजस्थान में कोरोना वैक्सीन

फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के कोविड वैक्सीन लगाने का दौर गुरुवार को शुरू हुआ. इस दौरान संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई और कहा कि कोविड वैक्सीन का कोई बड़ा साइड इफेक्ट नहीं होता है, इसलिए सब को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए.

Samiti Sharma vaccinated, divisional commissioner Samiti Sharma
संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

By

Published : Feb 4, 2021, 6:31 PM IST

जयपुर. फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के कोविड वैक्सीन लगाने का दौर गुरुवार को शुरू हुआ. इस दौरान संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई और कहा कि कोविड वैक्सीन का कोई बड़ा साइड इफेक्ट नहीं होता है, इसलिए सब को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए.

संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बनीपार्क स्थित सैटेलाइट हॉस्पिटल में सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने कोविड वैक्सीन लगवाई. जिला कलेक्टर के बाद संभागीय आयुक्त समित शर्मा भी कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे. वेरिफिकेशन कराने के बाद समित शर्मा के कोविड वैक्सीन की परिधि लगाई गई और उन्हें 28 दिन बाद दूसरी डोज लगवाने के लिए कहा गया. इसके बाद समित शर्मा का ब्लड प्रैशर चेक किया गया और 15 से 20 मिनट तक उनकी मॉनिटरिंग की गई.

इस दौरान समित शर्मा ने कहा कि कोविड वैक्सीन से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. उन्हें भी वैक्सीन लगाने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन राष्ट्रीय कार्यक्रम है और उसी के तहत वैक्सीन लगाई जा रही है. सभी कोरोना वॉरियर्स को यह टीका लगाया जाएगा.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू कलेक्टर चेतन देवड़ा ने लगवाया पहला टीका

समित शर्मा ने कहा कि वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. भ्रांतियां न रख वैक्सीन लगवाएं. कोरोना रोकने के लिए यह वैक्सीन लगाई जा रही है. छोटे मोटे साइड इफेक्ट के अलावा कोई बड़ा इफेक्ट इससे नहीं पड़ेगा. दुनिया में जो वैक्सीन तैयार की गई है, उसके मुकाबले हमारे देश की वैक्सीन कम नहीं है. इसलिए सभी को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए.

समित शर्मा ने कहा कि अपने और अपने परिवार की स्वास्थ्य के लिए आगे आकर यह वैक्सीन लगवाए. इसके अलावा अतिरिक्त संभागीय आयुक्त और अतिरिक्त जिला कलेक्टरों ने भी सैटेलाइट अस्पताल में वैक्सीन लगवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details