जयपुर. फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के कोविड वैक्सीन लगाने का दौर गुरुवार को शुरू हुआ. इस दौरान संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने भी कोविड वैक्सीन लगवाई और कहा कि कोविड वैक्सीन का कोई बड़ा साइड इफेक्ट नहीं होता है, इसलिए सब को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए.
बनीपार्क स्थित सैटेलाइट हॉस्पिटल में सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने कोविड वैक्सीन लगवाई. जिला कलेक्टर के बाद संभागीय आयुक्त समित शर्मा भी कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे. वेरिफिकेशन कराने के बाद समित शर्मा के कोविड वैक्सीन की परिधि लगाई गई और उन्हें 28 दिन बाद दूसरी डोज लगवाने के लिए कहा गया. इसके बाद समित शर्मा का ब्लड प्रैशर चेक किया गया और 15 से 20 मिनट तक उनकी मॉनिटरिंग की गई.
इस दौरान समित शर्मा ने कहा कि कोविड वैक्सीन से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. उन्हें भी वैक्सीन लगाने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन राष्ट्रीय कार्यक्रम है और उसी के तहत वैक्सीन लगाई जा रही है. सभी कोरोना वॉरियर्स को यह टीका लगाया जाएगा.