राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल ने मनाया अंरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस - जयपुर न्यूज

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जन जागरूकता दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया. जिसके तहत लोगों को समपार फाटक को पार करने से संबंधित नियमों के बारे में अवगत कराया गया.

Jaipur News, Rajasthan News
जयपुर में मना अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जन जागरूकता दिवस

By

Published : Jun 11, 2020, 10:46 PM IST

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के संरक्षा विभाग ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जन जागरूकता दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया. इस जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को समपार फाटक को पार करने से संबंधित नियमों के बारे में अवगत कराया गया.

इस अवसर पर जयपुर मंडल के विभिन्न समपार फाटकों पर रेलवे के संरक्षा विभाग ने फाटक से निकलने वाले राहगीरों को संरक्षण और सुरक्षा को लेकर जागरूक किया. साथ ही जागरूकता दिवस के अवसर पर जयपुर मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन ने जन जागरूकता पोस्टर का विमोचन भी किया. वहीं, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में समपार फाटकों पर लिखित संदेश के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया.

जयपुर में मना अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जन जागरूकता दिवस

इस दौरान लोगों को समझाया गया कि, समपार फाटक पार करते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, बंद रेलवे फाटक को नीचे से पार न करें, रेलवे फाटक पर लगे रोड साइनस बोर्ड पर लिखित संदेशों का पालन करें, समपार फाटक पार करते समय जल्दी बाजी न करें और फाटक वाले को बिना अनुमति फाटक खोलने के लिए बाध्य न करें. इसके साथ ही लोगों को रेलवे फाटकों के नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित रेलवे अधिनियम के तहत की जाने वाली कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी.

पढ़ेंःकोटा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार की रिश्वत लेते UIT इंजीनियर गिरफ्तार

जयपुर डीआरएम मंजूषा जैन ने कहा कि, अक्सर लोग जल्दबाजी के चक्कर में फाटक के नीचे से निकलने का प्रयास करते हैं, ऐसे में हादसा होने की संभावना रहती है. इस तरह की जल्दबाजी से इंसान की जान को भी खतरा हो सकता है. इसलिए हमें किसी भी समपार फाटक पर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए. फाटक खुलने पर ही उसे पार करें और फाटकों को पार करते हुए मोबाइल फोन का उपयोग न करें, इससे भी दुर्घटना होने की आशंका रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details