जयपुर.अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर पूरे प्रदेश में तमाम जिलों में अभियान चलाया जा रहा है. हथियारों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर नकेल कसी जा रही है. वहीं जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. प्रत्येक थाना स्तर पर स्पेशल टीम बनाकर हथियार तस्करों को दबोचा जा रहा है. जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के सुपरविजन में पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है और दूसरे राज्यों से हथियारों की सप्लाई करने वाले तस्करों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए जा रहे हैं.
जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि, हथियार तस्कर अवैध रूप से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों से तस्करी कर हथियार जयपुर ला रहे हैं. पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए इन अवैध हथियारों को बरामद किया जा रहा है.