जयपुर.जयपुर ग्रामीण की स्पेशल टीम हाईवे किनारे संचालित होने वाली अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. जिसके अंतर्गत पुलिस ने अब तक 3 महिने में 100 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
जिसमें आईओसीएल की पाइप लाइन में सेंधमारी, पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग, क्रूड ऑयल टैंकर में से तेल चुराने वाली गैंग, दूध के टैंकर में से दूध निकालकर मिलावट करने वाली गैंग, हाईवे किनारे स्थित ढाबों पर मादक पदार्थ बेचने वाली गैंग आदि पर नकेल कसी गई है.