राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: रिंग रोड में मिली घटिया निर्माण की शिकायत, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

रिंग रोड में घटिया निर्माण कार्य के मामले की शिकायत जयपुर कलेक्टर तक पहुंच गई है. जिला कलेक्टर ने इस संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं.

poor construction of ring road, jaipur news, rajasthan news
जिला कलेक्टर ने इस संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं.

By

Published : Dec 2, 2020, 6:48 PM IST

जयपुर. रिंग रोड में घटिया निर्माण के मामले की शिकायत जयपुर कलेक्टर तक भी पहुंच गई है. जिला कलेक्टर ने इस संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं. प्रभारी अधिकारी (भूमि अवाप्ति) एवं जिला मजिस्ट्रेट शहर उत्तर जयपुर ने एनएचएआई को इस संबंध में पत्र लिखा है और 7 दिन में जांच कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. कुछ दिनों पहले रिंग रोड में घटिया निर्माण के संबंध में कुछ लोगों ने शिकायत की थी और एनएचएआई के परियोजना अधिकारी के नाम से ज्ञापन भी दिया था.

यह भी पढ़ें:किसानों का राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर महापड़ाव, महापंचायत में बनेगी आगे की रणनीति

पीड़ितों की ओर से ज्ञापन में कहा गया कि अजमेर से आगरा रोड के बीच निर्मित रिंग रोड में निर्माण कार्य अत्यंत घटिया किया गया है. सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा गया. सड़क का निर्माण कार्य भी मापदंडों के अनुरूप नहीं है. सड़क निर्माण कार्य में कई तरह की तकनीकी खामियां होने के बावजूद भी इसे चालू कर दिया गया. जबकि, घटिया निर्माण सामग्री के कारण पूर्व में भी सड़क पूरी तरह से टूट गई थी. जिसे बाद में बंद किया गया और बिना निर्माण कार्य फिर से चालू कर दिया गया, जो किसी भी प्रकार से सुरक्षित नहीं है.

यह भी पढ़ें:बहादुर बेटी को सलाम: कट्टा दिखाकर दुकानदार से हफ्ता वसूली कर रहे बदमाश को यूं सिखाया सबक

टोल के पास ही एक सर्विस लेन के हिस्से को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर रखा है, इससे लोगों का आना जाना भी बाधित होता है. ज्ञापन में बताया गया कि सड़क निर्माणकर्ता ठेकेदार ने स्थानीय अफसरों से मिलीभगत करके सड़क के पास स्थित ग्रीन एरिया में गहरे खड्डे कर दिए और मिट्टी को रिंग रोड के निर्माण में काम में ले लिया. इसके अतिरिक्त रिंग रोड के पास ही स्थित निजी भूखंड धारियों के प्लॉटों से मिट्टी खोदकर सड़क निर्माण कार्य की ऊंचाई बढ़ाने में काम में लिया गया है. इसके कारण रिंग रोड के पास तथा सर्विस रोड के दोनों ओर स्थित निजी प्लाटों में गहरे खड्डे हो गए हैं, जिसके कारण से सड़क टूट जाती है. लोगों की आवागमन में बाधा होती है. इसी शिकायत के आधार पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर बीरबल सिंह ने जांच कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details