राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बैठक में अपनों के निशाने पर रहे जयपुर जिला प्रमुख, कहा - अब तक के कार्यकाल में कुछ नहीं किया - जयपुर जिला प्रमुख

जयपुर जिला परिषद में गुरुवार को बैठक हुई. इस बैठक में एक बार फिर जिला प्रमुख अपनी ही पार्टी से चुनकर सदन में आए सदस्यों के निशाने पर रहे. कांग्रेस से जिला परिषद सदस्य मोहन डागर ने साफ कहा कि उन्होंने अब तक के कार्यकाल में कुछ नहीं किया. सिर्फ गाड़ियों में ही घूमते रहे. आमजन के हितों और उनकी सुनवाई को लेकर अनदेखी की.

Jaipur district heads, जयपुर जिला प्रमुख, अपनों के निशाने पर जयपुर जिला प्रमुख

By

Published : Sep 19, 2019, 9:02 PM IST

जयपुर. जयपुर जिला परिषद सभागार में साधारण सभा की बैठक गुरुवार को हुई. इस बैठक में जिला प्रमुख मूलचंद मीणा अपनी ही पार्टी के सदस्यों से घिरे नजर आए. कांग्रेस सदस्यों ने आरोप लगाया कि मूलचंद मीणा ने 4 साल में कोई काम नहीं किया. वे सिर्फ गाड़ियों में ही घूमते रहे.

जयपुर जिला परिषद की हुई बैठक

कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य मोहन डागर ने जिला प्रमुख मूलचंद मीणा पर आरोप लगाया कि जिला प्रमुख ने पंचायतों की बैठक नहीं होने दी. बीते 4 साल में समस्याओं का समाधान नहीं किया. जिला परिषद सदस्य डागर ने कहा कि जिला प्रमुख मूलचंद मीणा कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी जनहित से जुड़े काम नहीं करा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे 4 साल से गाड़ी में घूम ही रहे हैं.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में किसी तरह का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा, अविनाश पांडे तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री गांवों, पंचायतों और आमजन को लेकर संवेदनशील है. सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुंचनी चाहिए और लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए. जिला प्रमुख को पानी, बिजली, सड़क आदि की समस्याओं से अवगत कराया गया है. डागर ने कहा कि जिला प्रमुख उनकी सुनवाई नहीं करते है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें : आधी रात को बोला तलाक, तलाक, तलाक और महिला को निकाल दिया घर से

कांग्रेस की नीति है कि आमजन की सुनवाई होनी चाहिए. उनका कहना रहा कि जिला प्रमुख से आग्रह है कि आमजन की सुनवाई करें. ताकि लोगों को राहत मिल सके. आपको बता दें कि जिला प्रमुख की कार्यशैली को लेकर पहले भी कई जिला परिषद सदस्य सवाल उठाते रहे हैं. जिला परिषद सदस्य उनके काम नहीं करने की शैली से नाराज हैं. इससे पहले भी कई बार इस बात को लेकर बैठक में हंगामा तक हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details