राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कर्मचारी की मां कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन के लिए दफ्तर सील - जयपुर में कोरोना

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सांख्यिकी विभाग के कार्यालय में एक कर्मचारी की मां कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद मेडिकल टीम ने कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की और कार्यालय को सील कर दिया है. यह कार्यालय 2 दिन तक बंद रहेगा.

Corona in Jaipur District Collectorate, Jaipur News
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कर्मचारी की मां कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 6, 2020, 9:33 PM IST

जयपुर.जिला कलेक्ट्रेट के एक कर्मचारी की मां के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कर्मचारी जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में स्थित सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी निरीक्षक के पद पर कार्यरत है और उसकी मां बस्सी में रहती है. मीडिया में खबर आने के बाद मेडिकल टीम ने सांख्यिकी विभाग के कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की और कार्यालय को सील कर दिया. यह कार्यालय 2 दिन तक बंद रहेगा.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कर्मचारी की मां कोरोना पॉजिटिव

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में दूसरी मंजिल पर सांख्यिकी विभाग का कार्यालय बना हुआ है. कमरा नंबर 215, 216 और 218 में यह कार्यालय चलता है. प्रतिदिन कर्मचारी रोटेशन के आधार पर कार्यालय आ रहे हैं. इसी सांख्यिकी विभाग में काम करने वाले कर्मचारी की मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई. इसके बाद सांख्यिकी विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

पढ़ें-अलवर केंद्रीय कारागार में बनाया गया मास्क और फिनायल को लोगों ने किया पसंद, बंदियों ने कमाए लाखों रुपए

जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम के निर्देश पर मेडिकल टीम को सांख्यिकी विभाग कार्यालय भेजा गया और यहां उपस्थित सभी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की गई. यहां सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक सहित करीब 21 कर्मचारी मौजूद थे. कार्यालय के सभी कमरों को सैनिटाइज भी किया गया. जिस कर्मचारी की मां कोरोना पॉजिटिव आई है, उस कर्मचारी को भी कार्यालय बुलाया गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ.

कर्मचारी को उसके ससुराल के सदस्यों के साथ ही क्वॉरेंटाइन कर दिया है. उसकी मां भी उसके ससुराल में थी, जहां से मेडिकल टीम कर्मचारी की मां को आरयूएचएस ले गई है. कर्मचारी की मां के पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारियों में खौफ है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक कर्मचारी की रिपोर्ट नहीं आएगी, वे काम पर नहीं लौटेंगे.

पढ़ें-राजस्थान में गहलोत सरकार ने दी 8 जून से रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति

फिलहाल कर्मचारियों की छुट्टी कर कार्यालय को 2 दिन के लिए सील कर दिया गया है. कर्मचारियों का कहना है कि अन्य कर्मचारी भी उसके संपर्क में आए हैं. कर्मचारी की मां बस्सी की रहने वाली है और कर्मचारी बस्सी से रोज कार्यालय आता-जाता था. सांख्यिकी निरीक्षक की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे निर्णय किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details