राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनों की संख्या में होगी बढ़ोतरी, सभी एसडीएम को सूची तैयार करने के निर्देश - Jaipur District Collector

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जिला कलेक्टर ने कोरोना वायरस एवं उत्पन्न स्थितियों के प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में कोई भी दूसरे राज्यों के लिए पैदल चलते हुए नहीं दिखना चाहिए.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट, Corona virus
जयपुर जिला कलेक्टर की बैठक

By

Published : May 19, 2020, 11:19 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को जयपुर शहर में आ रहे प्रवासियों, पॉजिटिव से नेगेटिव हुए व्यक्तियों और पॉजिटिव कोरोना व्यक्तियों के कॉन्टेक्ट को होम क्वॉरेंटाइन करने के कार्य को प्राथमिकता एवं पूरी सावधानी से करने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस एवं उत्पन्न स्थितियों के प्रबंधन की समीक्षा कर यह निर्देश दिए.

जयपुर जिला कलेक्टर की बैठक

कलेक्टर जोगाराम ने शहर में थाना, क्षेत्रवार लगाए गए राज्य सेवा के अधिकारियों से जोन एवं थानावार कोरोना के प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर में कोई भी दूसरे राज्यों के लिए पैदल चलते हुए नहीं दिखना चाहिए. इसके लिए सभी एसडीएम को बसें उपलब्ध कराई गई है और पुलिस मुख्यालय पर भी अधिक बसें रखी गई है.

पढ़ें-बस पॉलिटिक्स पर बोले पायलट- नुक्ता चीनी करना बंद करे UP सरकार, सारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं...Media जाकर चेक कर ले

जिला कलेक्टर ने कहा कि काफी संख्या में ट्रेनें भी विभिन्न राज्यों के लिए चलाई जा रही है और आने वाले दिनों में राज्यों की सहमति से ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. इसे देखते हुए सभी एसडीएम अपनी तैयारी कर लें. अगले हफ्ते में बड़ी संख्या में श्रमिक बसें भी चलाए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है.

जिला कलेक्टर जोगाराम ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शहर में सुरक्षा नियमों का पालन करने वाले अनुमति प्राप्त सब्जी ठेले ही संचालित हो ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में थाना क्षेत्र वार लगाए गए प्रशासनिक अधिकारियों से उनके क्षेत्र में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या, क्वॉरेंटाइन किए गए उनके प्राथमिक कांटेक्ट की संख्या, कोरोना मुक्त हुए व्यक्तियों की संख्या, क्षेत्र में प्रभावी कर्फ्यू की पालना, जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन के वितरण, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्क्रीनिंग की स्थिति सहित कोरोना प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विषयों की समीक्षा कर निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details