राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिला कलेक्टर ने शुरू किया 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान - जयपुर जिला कलेक्टर

जयपुर में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान की शुरुआत की. जिला कलेक्टर ने विभिन्न राजकीय कार्यालयों में प्रवेश द्वार एवं कक्ष के बाहर नो मास्क नो एंट्री का संदेश चस्पा करके अभियान का आगाज किया.

No Mask No Entry, Jaipur District Collector
जिला कलेक्टर ने शुरू किया 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान

By

Published : Oct 8, 2020, 10:41 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने अपने चेंबर के बाहर 'मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं' का पोस्टर चस्पा कर गुरुवार से विभिन्न राजकीय कार्यालयों में प्रवेश द्वार एवं कक्ष के बाहर नो मास्क नो एंट्री का संदेश चस्पा करने के अभियान का आगाज किया. जिला कलेक्ट्रेट में मास्क के बिना एंट्री बंद करने के लिए कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार पर भी यह पोस्टर चस्पा किया गया है.

जिला कलेक्टर ने शुरू किया 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान

कलेक्ट्रेट परिसर में ऑटो रिक्शा के यात्री प्रवेश द्वार पर भी संदेश चस्पा कर सार्वजनिक वाहनों को इस मुहिम से जोड़ने की शुरुआत की. इस अवसर पर मास्क एवं उचित दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू किए जाने की दिशा में जिला कलेक्ट्रेट में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. नागरिक सुरक्षा के कार्यकर्ता सभी प्रवेश द्वारों पर इसे सुनिश्चित करेंगे.

पढ़ें-नवसृजित नगर निगमों के चुनाव की तिथि बढ़ाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

उन्होंने बताया कि जयपुर शहर के साथ ही ग्रामीण कस्बाई और नगरपालिका क्षेत्रों में भी इस अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए सभी उपखंड और विकास अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने स्थित जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं का संदेश चस्पा किया. उन्होंने सड़क पर खड़े ऑटो चालक को सांकेतिक रूप से मास्क दिया और ऑटो में यात्री द्वार पर भी पोस्टर लगाया.

कलेक्टर ने ऑटो चालक को हमेशा सवारियों से मास्क लगाने के नियम की पालना करवाने को कहा. ऑटो यूनियन के कुलदीप सिंह के ऑटो पर भी जिला कलेक्टर ने यह संदेश चस्पा कर परिवहन सेवा में नो मास्क नो एंट्री अभियान की शुरुआत की. जयपुर शहर में करीब 4000 से अधिक ऑटो रिक्शा चलते हैं. इन सभी ऑटो रिक्शा पर यह नो मास्क नो एंट्री पोस्टर चस्पा किया जाएगा.

नुक्कड़ नाटक का किया मंचन, नियमों की शपथ दिलाई

एनएसएस के स्वयंसेवकों ने शहर में कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर आदि के उपयोग का संदेश देने के लिए नो मास्क नो एंट्री थीम पर तैयार किया गया नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया. बच्चों ने बड़े ही प्रभावपूर्ण तरीके से दर्शाया कि कोरोना होने का कारण लापरवाही है. कलेक्टर ने नुक्कड़ नाटक की सराहना की. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के 20 स्वयंसेवकों एवं मौजूद लोगों को कोरोना बचाव के नियमों की पालना करने और इन नियमों की पालना के लिए अन्य को जागरूक करने की शपथ दिलाई.

स्वयं सेवकों ने चस्पा किए पोस्टर

राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक डॉ. स्निग्धा शर्मा के निर्देशन में स्वयं सेवक विद्यार्थियों ने जिला कलेक्ट्रेट संभागीय कार्यालय, जिला परिषद के विभिन्न प्रवेश द्वारों, कक्षों के बाहर नो मास्क नो एंट्री का पोस्टर चस्पा किया. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतहर आमिर व डीआईजी स्टांप भगवत सिंह ने भी अपने चेंबर के बाद नो मास्क नो एंट्री संदेश चस्पा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details