जयपुर. राजधानी में जिला कलेक्टर जोगाराम बुधवार को दस बजे कलेक्ट्रेट का जायजा लेने निकले. इस दौरान वे कलेक्टर के हर एक कक्ष में पहुंचे और जायजा लिया. जोगाराम को जहां स्टाफ की कमी लगी वहां उन्होंने स्टाफ लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए साथ ही कलेक्टर परिसर में कई जगह कबाड़ भी देखने को मिला, उन्होंने उस कबाड़ को भी हटाने के निर्देश दिए.
बता दें कि कलेक्टर हर कक्ष में गए और वहां होने वाले काम की बारीकी से जानकारी ली. वहीं कई जगह उन्होंने सुझाव भी दिए. कलेक्टर के निरीक्षण से कर्मचारियों में खलबली मच गयी. इस दौरान कई उच्च अधिकारी भी नदारद दिखे. कलेक्टर ने कहा है कि जो कर्मचारी और अधिकारी गैरहाजिर पाए गए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंःजयपुर एयपोर्ट पर खराम मौसम के चलते लैंड नहीं हो सकी दो फ्लाइट...दिल्ली डायवर्ट
गरिमा हेल्पलाइन की भी ली सुध
कलेक्टर जोगाराम कलेक्ट्रेट परिसर में चलने वाली गरिमा हेल्पलाइन की भी सुध लेने पहुंचे. गरिमा हेल्पलाइन की अव्यवस्था का मुद्दा ईटीवी भारत ने जोर शोर उठाया था. गरिमा हेल्पलाइन की अफसरों की ओर से अनदेखी की जा रही थी. गरिमा हेल्पलाइन एक ही महिला काउंसलर के भरोसे चल रही है और प्रदेश भर की शिकायतें उस पर आती है. कलेक्टर ने कहा कि गरिमा हेल्पलाइन को लेकर एक बैठक की जाएगी और गरिमा हेल्पलाइन में सुधार किया जाएगा.
कलेक्ट्रेट परिसर को 10 ब्लॉक में बाँट जिम्मेदारी तय की
जिला कलेक्टर जोगाराम ने निर्देश दिया कि कलेक्ट्रेट को 10 ब्लॉक्स में बांटकर हर ब्लॉक के लिए वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी को इसकी सफाई का जिम्मेदारी सौंपी जाए.