राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः कलेक्ट्रेट में गंदगी और कबाड़ देखकर नाराज हुए कलेक्टर, गरिमा हेल्पलाइन की भी ली सुध - गरिमा हेल्पलाइन की भी ली सुध

जयपुर जिला कलेक्टर बनने के बाद जोगाराम जांगिड़ पहली बार बुधवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट का दौरा करने निकले. इस दौरान जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में गंदगी और अव्यवस्था देख कलेक्टर जोगाराम नाराज भी हुए. उन्होंने अधिकारियों को गंदगी और व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए.

District Collector Jogaram got angry after seeing dirt and junk in the collectorate, jaipur news, जयपुर न्यूज
जिला कलेक्टर जोगाराम ने कलेक्ट्रेट में गंदगी और कबाड़ देखकर हुए नाराज

By

Published : Dec 11, 2019, 9:44 PM IST

जयपुर. राजधानी में जिला कलेक्टर जोगाराम बुधवार को दस बजे कलेक्ट्रेट का जायजा लेने निकले. इस दौरान वे कलेक्टर के हर एक कक्ष में पहुंचे और जायजा लिया. जोगाराम को जहां स्टाफ की कमी लगी वहां उन्होंने स्टाफ लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए साथ ही कलेक्टर परिसर में कई जगह कबाड़ भी देखने को मिला, उन्होंने उस कबाड़ को भी हटाने के निर्देश दिए.

जिला कलेक्टर जोगाराम ने कलेक्ट्रेट में गंदगी और कबाड़ देखकर हुए नाराज

बता दें कि कलेक्टर हर कक्ष में गए और वहां होने वाले काम की बारीकी से जानकारी ली. वहीं कई जगह उन्होंने सुझाव भी दिए. कलेक्टर के निरीक्षण से कर्मचारियों में खलबली मच गयी. इस दौरान कई उच्च अधिकारी भी नदारद दिखे. कलेक्टर ने कहा है कि जो कर्मचारी और अधिकारी गैरहाजिर पाए गए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंःजयपुर एयपोर्ट पर खराम मौसम के चलते लैंड नहीं हो सकी दो फ्लाइट...दिल्ली डायवर्ट

गरिमा हेल्पलाइन की भी ली सुध

कलेक्टर जोगाराम कलेक्ट्रेट परिसर में चलने वाली गरिमा हेल्पलाइन की भी सुध लेने पहुंचे. गरिमा हेल्पलाइन की अव्यवस्था का मुद्दा ईटीवी भारत ने जोर शोर उठाया था. गरिमा हेल्पलाइन की अफसरों की ओर से अनदेखी की जा रही थी. गरिमा हेल्पलाइन एक ही महिला काउंसलर के भरोसे चल रही है और प्रदेश भर की शिकायतें उस पर आती है. कलेक्टर ने कहा कि गरिमा हेल्पलाइन को लेकर एक बैठक की जाएगी और गरिमा हेल्पलाइन में सुधार किया जाएगा.

कलेक्ट्रेट परिसर को 10 ब्लॉक में बाँट जिम्मेदारी तय की

जिला कलेक्टर जोगाराम ने निर्देश दिया कि कलेक्ट्रेट को 10 ब्लॉक्स में बांटकर हर ब्लॉक के लिए वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी को इसकी सफाई का जिम्मेदारी सौंपी जाए.

पढ़ेंःपुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर जयपुर में कर्मचारियों का प्रदर्शन

लिस्ट बनाकर पेंडेंसी करे खत्म

जिला कलेक्टर ने अलग-अलग सेक्शन में जाकर संबंधित कार्यों की पेंडेंसी का निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्हें निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के मामले में देरी नहीं होनी चाहिए. ऐसे मामलों की लिस्ट बनाकर पेंडेंसी खत्म करें. अकाउंट शाखा में अन्य बिलों के साथ ही चुनाव बिलों की पेंडेंसी खत्म करने को भी जोगाराम ने कहा.

कंट्रोल रूम का भी लिया जायजा

जिला कलेक्टर जोगाराम ने कलेक्टर परिसर में 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम की व्यवस्था का भी जायजा लिया और पूरी कार्यप्रणाली को समझा. उन्होंने यहां आने वाली शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया की जानकारी ली और कंट्रोल रूम से जुड़े 24 कैमरों को उनके कक्ष से लिंक करने के भी निर्देश दिए.

गैरहाजिर मिले कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

जिला कलेक्टर जोगाराम ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले उच्च अधिकारी और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी कार्यालय समय में ऑफिस आए उन्होंने सभी एसडीएम को भी कार्यालय समय में उपस्थित होने के निर्देश दिए. काम किया जाता है इसके बाद वो आकर देख लेते जिनकी बदोलत उसका काम किया जाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details