राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डेंगू के प्रकोप के चलते स्कूलों के लिए कलेक्टर ने जारी किए एडवाइजरी - जयपुर में डेंगू का प्रकोप

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने स्कूलों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी के जरिए यह निर्देश दिए गए हैं कि डेंगू के मच्छर से बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों को कुछ उपाय करने होंगे.

jaipur news, जयपुर की खबर

By

Published : Nov 8, 2019, 9:19 PM IST

जयपुर. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जयपुर जिले के स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी के जरिए डेंगू के मच्छर से बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों को कुछ उपाय अपनाने होंगे.

डेंगू के चलते कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार डेंगू के मरीज काफी कम सामने आए हैं. फिर भी जिला प्रशासन डेंगू को लेकर संवेदनशील है. साथ ही मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री ने भी इसे गंभीरता से लेने को कहा है.

पढ़ें- प्रदेश के आठ लाख कर्मचारी सरकार से नाखुश, अब दो-दो हाथ की तैयारी

यादव ने बताया कि डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए एंटी लार्वा एक्टिविटी और फॉगिंग की जा रही है. जनता को भी इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. जहां मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है, वहां एक से ज्यादा बार एंटी लार्वा एक्टिविटी और फॉगिंग कराई गई है.

कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. उन्होंने कहा कि हर स्कूलों की एक अपनी ड्रेस होती है. डेंगू का मच्छर साफ पानी में रहता है लेकिन घुटने से नीचे के हिस्से में काटता है, जिससे डेंगू हो जाता है. जिन स्कूलों में घुटने से नीचे का हिस्सा खुला हुआ रहता है, उनको ढ़कने के लिए एडवाइजरी में कहा गया है ताकि डेंगू का मच्छर बच्चों को नहीं काटे.

पढ़ें- जयपुर: केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

इसके अलावा स्कूल को कहा गया है कि 7 दिनों के अंतराल पर स्कूल में मच्छर मारने के लिए स्प्रे किया जाए, कूलर आदि के पानी को साफ किया जाए और जहां डेंगू का मच्छर पनपता है. वहां एंटी लार्वा एक्टिविटी की जाए. पानी में केरोसिन आदि डाला जाए ताकि मच्छर नहीं पनप सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details