राजस्थान

rajasthan

जयपुर: कोरोना को लेकर जिला कलेक्टर ने किया पार्षदों से संवाद, वैक्सीनेशन को लेकर की जागरुकता बढ़ाने की अपील

By

Published : Mar 27, 2021, 9:03 AM IST

जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के पार्षदों से संवाद किया. जिसमें जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने पार्षदों से कोविड-19 वैक्सीनेशन, स्क्रीनिंग में सहयोग और जनजागरूकता बढ़ाने की अपील की.

Jaipur Covid-19 Vaccination, जयपुर न्यूज
जयपुर जिला कलेक्टर का पार्षदों से संवाद

जयपुर.1 अप्रैल के बाद 45 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जाना है. ऐसे में नगर निगम के पार्षद जन सामान्य की भ्रांतियां दूर कर कोविड-19 वैक्सीनेशन में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं. इसे लेकर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज के पार्षदों से कोविड-19 वैक्सीनेशन, स्क्रीनिंग में सहयोग और जन जागरूकता बढ़ाने की अपील की.

जयपुर जिला कलेक्टर का पार्षदों से संवाद

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने शुक्रवार को जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के वार्ड संख्या 51 से 100 तक के पार्षदों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाने, स्क्रीनिंग करवाने और कोविड-19 के प्रसार को रोकने में सहयोग का आग्रह किया. हेरिटेज मुख्यालय पर हुई बैठक में जहां महापौर मुनेश गुर्जर और उपमहापौर असलम फारूकी मौजूद रहे. वहीं ग्रेटर नगर निगम की बैठक में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर मौजूद रही.

यह भी पढ़ें.जयपुर: ACB ने नगर निगम के राजस्व अधिकारी को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 के संबंध में अभी भी जनसामान्य में कई भ्रांतियां बनी हुई हैं. जिनका कोई आधार नहीं है. ये टीका भी उतना ही सुरक्षित है, जितने और टीके. उन्होंने कहा कि ये सुरक्षित उपचार हैं, और टीकाकरण के बावजूद भी यदि किसी को कोविड-19 का संक्रमण होता है, तो ये बीमारी घातक नहीं हो सकती. अभी जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का प्रतिशत काफी कम है. कोरोना अभी भी बढ़ रहा है. इसे देखते हुए सभी को मिलकर ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन लगवाने के प्रयास करने होंगे. जयपुर की आबादी को देखते हुए, अधिक प्रयासों की आवश्यकता है. स्थानीय स्तर पर गहराई से जुड़ाव के कारण पार्षद इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update: कोरोना के 853 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,28,743

इस दौरान वार्ड क्षेत्र में पार्षद द्वारा 200 या अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए प्रयास करने की स्थिति में विशेष कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर लगवाने की भी बात कही गई. आपको बता दें कि 1 अप्रैल के बाद 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया जा सकेगा. वर्तमान महीने में 60 वर्ष से अधिक उम्र और 45 से 59 वर्ष उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details