जयपुर. राजधानी में मंगलवार को जिला कलेक्टर जोगाराम ने प्रतिबंधित चाइनीज अन्य खतरनाक पदार्थों से तैयार मांझे के पूरी तरह से रोकथाम के लिए पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर निगम, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों की मंगलवार को एक बैठक लेकर निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 0141-2204475 और पुलिस कंट्रोल रूम 0141 -2388435 से 38 पर चाइनीज मांझे की जानकारी दी जा सकती है.
बता दें कि जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चाइनीज मांझे के उपयोग नहीं करने के बारे में प्रार्थना सभा में स्कूली बच्चों को समझाए. नगर निगम के अधिकारियों को जयपुर में बैनर, पोस्टर, लगवाने और कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों द्वारा जागरूकता के लिए प्रचार करने के निर्देश दिए.
पढ़ेंःमासूम की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, व्यापारियों को चाइनीज मांझा नहीं बेचने को लेकर किया पाबंद