राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः प्लास्टिक सिंथेटिक और लोहे-ग्लास पाउडर से बने मांझों पर पूर्ण प्रतिबंध - पतंग व्यवसायी

जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने शहर के सभी पतंग व्यवसायियों को प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, प्लास्टिक सिंथेटिक धागों, लोहे-ग्लास पाउडर जैसे जहरीले पदार्थों से बने मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध के चलते इसकी बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए है.

Absolute ban on kite thread, jaipur news, जयपुर न्यूज
मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध

By

Published : Dec 24, 2019, 11:06 PM IST

जयपुर. राजधानी में मंगलवार को जिला कलेक्टर जोगाराम ने प्रतिबंधित चाइनीज अन्य खतरनाक पदार्थों से तैयार मांझे के पूरी तरह से रोकथाम के लिए पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर निगम, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों की मंगलवार को एक बैठक लेकर निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि जिला कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 0141-2204475 और पुलिस कंट्रोल रूम 0141 -2388435 से 38 पर चाइनीज मांझे की जानकारी दी जा सकती है.

लोहे-ग्लास पाउडर से बने मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध

बता दें कि जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चाइनीज मांझे के उपयोग नहीं करने के बारे में प्रार्थना सभा में स्कूली बच्चों को समझाए. नगर निगम के अधिकारियों को जयपुर में बैनर, पोस्टर, लगवाने और कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों द्वारा जागरूकता के लिए प्रचार करने के निर्देश दिए.

पढ़ेंःमासूम की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, व्यापारियों को चाइनीज मांझा नहीं बेचने को लेकर किया पाबंद

वहीं पुलिस को सिनेमा हॉल एसोसिएशन से बात कर शो के दौरान स्लाइड के माध्यम से संदेश देने, प्रतिबंधित मांझे की बिक्री पर जल्द कार्रवाई करने और थाना स्तर पर क्षेत्रीय विकास समिति, शांति समिति और सीएलजी की बैठक लेकर इस बारे में समझाइश के निर्देश दिए. जेवीवीएनएल के अधिकारियों को अपने तंत्र को अलर्ट कर चाइनीज मांझे के कारण होने वाली ट्रिपिंग पर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ेंःईदगाह जा रहे 4 साल के मासूम की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, मौत

बैठक में जयपुर पतंग उद्योग और विक्रेता संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि संघ ने अपनी ओर से चाइनीज मांझे के पूर्ण बहिष्कार की घोषणा कर रखी है, लेकिन शहर में पिछले कुछ समय से चोरी-छिपे चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग के कारण हुई दर्दनाक घटनाओं के कारण उनके धंधे पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details