जयपुर. खेल परिषद में मंगलवार को आयोजित हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को जयचंद की उपाधि दे दी. चांदना ने कहा कि हमारी पार्टी (Congress Party) के कुछ नेता कांग्रेस में रहते हुए बीजेपी (BJP) के लिए काम कर रहे हैं और जिला परिषद चुनाव में यह देखने को भी मिला.
मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी के नेताओं की यह छवि जयचंद से कम नहीं है, जो रह तो कांग्रेस पार्टी में रहे हैं लेकिन काम बीजेपी के लिए कर रहे हैं. ऐसे में खेल मंत्री ने अपने इन नेताओं को बीजेपी के हाथों बिका हुआ घोषित करार दिया. चांदना ने यहां तक कह दिया कि राजनीति में 'मुर्दे दफन नहीं होते, उखाड़े जाते हैं.' इसलिए कांग्रेस में रहकर कांग्रेस को निपटाने की कोशिश करने वाले जयचंदों को आगे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
राजस्थान के खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने फॉरगिव और फॉरगेट (गहलोत ने कहा था, 'भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो) पॉलिसी के तहत बड़ा दिल रखते हुए सभी नेताओं का स्वागत किया. लेकिन बावजूद इसके, यदि ऐसे नेता पार्टी के साथ धोखाधड़ी करते हैं तो इनकी शिकायत आलाकमान तक जरूर जाएगी. इस मामले में आलाकमान जो भी कार्रवाई करेगा वह सर्वमान्य होगी.