जयपुर.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने 'दल बदल कानून' लाने की वकालत की है. सोमवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जब मौजूदा परिस्थितियों को लेकर कटारिया से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अब जिन जिला परिषद पंचायत समितियों में जीत का मार्जिन कम है, वहां अपने लोगों को एकजुट और व्यवस्थित रखना सभी राजनीतिक दलों के लिए एक चुनौती भरा काम हो गया है. लेकिन आगे चलकर 'दल बदल कानून' को लाना ही होगा, ताकि हम लोकतंत्र की मर्यादा बचा सकें.
कटारिया ने यह भी कहा कि इसके लिए निश्चित रूप से सरकार और अन्य राजनीतिक दलों को भी सोचना होगा कि इन जनप्रतिनिधियों को भी 'दल बदल कानून' के दायरे में लाकर इन चुनावों में भी डिसिप्लिन बनाया जा सके. हालांकि, कांग्रेस के जिला पार्षद रमा चौपड़ा के भाजपा में आने और जोधपुर जिला प्रमुख के लिए कांग्रेस के एक से अधिक नामांकन दाखिल होने के मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया कहते हैं कि यह कांग्रेस के भीतर चल रही अंदरूनी लड़ाई का ही नतीजा है.