जयपुर. प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या एक बार फिर डराने लगी है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने के साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करने की भी अपील की जा रही है. इस बीच जयपुर जिला प्रशासन ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से एक महत्वपूर्ण कार्य किया है. मानसिक विमंदित विद्यार्थियों के लिए इम्युनिटी बढ़ाने वाली वस्तुएं और खाद्य सामग्री भेजी गई है.
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट से जामडोली स्थित मानसिक विमंदित छात्रावास के बच्चों के लिए इम्युनिटी बढ़ाने वाली खाद्य सामग्री रवाना की. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि यह सामग्री जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से एकत्र की गई है. इम्युनिटी के लिए भेजी गई सामग्री में संतरे, केले, च्वनप्राश, घी और गिलोय आदि शामिल हैं.