राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रीट परीक्षा को लेकर जयपुर जिला प्रशासन अलर्ट, अभ्यर्थियों की समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था - Rajasthan Teacher Eligibility Test-2021

26 सितंबर को होने वाली रीट (REET EXAM-2021) परीक्षा को लेकर जयपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जयपुर जिले में भी 592 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का होगा आयोजन. करीब ढाई लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

Jaipur district administration alert for REET Exam
रीट परीक्षा को लेकर जयपुर जिला प्रशासन अलर्ट

By

Published : Sep 20, 2021, 10:06 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 10:40 PM IST

जयपुर.प्रदेश में 26 सितंबर को होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) को लेकर जयपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. जयपुर जिले में 592 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होना है. जिनमें करीब ढाई लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जिला प्रशासन की ओर से जयपुर शहर में 5 अस्थाई रीट बस स्टैण्ड भी बनाए जाएंगे.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (रीट) के सफल आयोजन को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त एवं नोडल अधिकारी गौरव गोयल और जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक भी हुई.


बैठक में नोडल अधिकारी गौरव गोयल ने संबंधित अधिकारियों से प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था, अलग-अलग जिलों से जयपुर आने वाले परीक्षार्थियों के लिए अस्थाई शेल्टर बनाने सहित उनके लिए पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, रात में प्रकाश व्यवस्था आदि को लेकर चर्चा की है. साथ ही रीट परीक्षा के प्रबंधन के लिए कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए हैं. परीक्षार्थियों को किसी भी तरीके की समस्या ना हो इसको लेकर भी दिशा निर्देश दिए हैं.

पढ़ें.SI भर्ती परीक्षा को रद्द कराने को लेकर एकजुट हो रहे अभ्यर्थी, कहा-कोर्ट तक लेकर जाएंगे मामला

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि अलग-अलग जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जयपुर शहर को 20 से अधिक कलस्टर में विभाजित कर 5 अस्थाई रीट बस स्टैण्ड बनाए जाएंगे. जिसमें अजमेर रोड, टोंक रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड और आगरा रोड शामिल है. जहां से रोडवेज और निजी बसों का संचालन होगा. बस स्टैण्ड 24 से 27 सितंबर तक संचालित होंगे. सभी रीट बस स्टैण्डों पर हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की जाएगी. जिसमें परीक्षार्थियों की रीट परीक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. अस्थाई रीट बस स्टैण्ड पर एक मेडिकल टीम का भी गठन किया जाएगा

जयपुर में रीट परीक्षा के लिए कुल 592 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 2.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें से जयपुर शहर में कुल 458 केन्द्र बनाए गए हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कुल 134 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.

जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि जिला कलक्ट्रेट में राउण्ड दी क्लॉक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. जो 25 सितंबर से 27 सितंबर की रात्रि तक कार्य करेगा. इसके साथ ही नेहरा ने कहा कि 26 सितंबर को सभी सीएचसी-पीएचसी भी खुले रहेंगे. कोई भी अधिकारी और कर्मचारी जिला कलक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेगा. रीट परीक्षा को देखते हुए नेहरा ने व्यवस्थाएं बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की भी व्यवस्था की जाएगी.

कोटा. प्रदेश भर में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. कोटा जिला प्रशासन ने भी परीक्षार्थियों की सुविधा और परीक्षा में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने को लेकर बैठक का आयोजन किया है. बैठक में जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि कोटा जिले में 142 केंद्रों पर 52 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. साथ ही करीब 40 हजार से ज्यादा विद्यार्थी कोटा से दूसरे शहरों में जाकर परीक्षा देंगे. कोटा शहर के अलावा इटावा, कैथून, रामगंजमंडी, सांगोद, दीगोद में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी परीक्षा आयोजित होगी.

जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने कहा कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर आने वाले परीक्षार्थियों के लिए हेल्पडेस्क बनाई जाए. जिससे उन्हें अपने सेंटर पर जाने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो. कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने कहा कि परीक्षा के दिन इंटरनेट बंद रखने के लिए सरकार को पत्र भी भेजा है. ऐसे में इंटरनेट बंद रखने के आदेश संभागीय आयुक्त जारी करेंगे.

Last Updated : Sep 20, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details