राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: डिस्कॉम का एक्शन प्लान, रबी की फसलों के लिए मिलेगी पूरी बिजली - Discom's action plan

रबी की फसलों को पर्याप्त बिजली देने के लिए डिस्कॉम ने कमर कस ली है और किसानों को रबी के दौरान पूरी बिजली मिले इसको लेकर एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया गया है. किसानों रबी की फसल के दौरान चार ब्लॉक में बिजली की सप्लाई की जाएगी. जिसमें रात के दो ब्लॉक में सात घंटे और दिन के दो ब्लॉक में छह घंटे बिजली की सप्लाई की जाएगी.

रबी की फसलों के लिए मिलेगी पूरी बिजली, Full power will be available for Rabi crops

By

Published : Oct 18, 2019, 9:56 PM IST

जयपुर.प्रदेश के किसानों को रबी की फसलों के लिए पूरा पानी मिले इसके लिए कृषि में थ्री फेज की बिजली प्रयाप्त देने के लिए डिस्काम ने तैयारिया पूरी कर ली है. पिछले साल से पीक ऑवर लोड बढ़ने की सम्भावनाओं के देखते हुए बिजली सप्लाई का एक्शन प्लान तैयार किया गया है.

डिस्कॉम का एक्शन प्लान

किसानों को रबी की फसलों के लिए चार ब्लॉक बनाकर बिजली की सप्लाई की जाएगी. जिसमें दो ब्लाक रात को और दो ब्लाक दिन में दिए जाएंगे. रात के समय सात घंटे किसानों को बिजली दी जाएगी जबकि दिन के समय छह घंटे बिजली मिल सकेंगी. इन चारों ब्लॉक की बात करें करे तो रात में बिजली 10 बजे से सुबह 5 बजे तक मिलेगी. वहीं दिन के समय 11 बजे से शाम के 6 बजे तक किसानों को बिजली दी जाएगी. दिन के समय में सुबह छह बजे से 12 बजे तक और 12 बजे से शाम छह बजे तक बिजली की सप्लाई होगी .शाम के समय पीक ऑवर होने के कारण छह बजे से रात 10 बजे तक किसानों को बिजली की सप्लाई नही की जाएगी.

इस बार एग्रीकल्चर और इण्ड्रीस्ट्री के अलावा घरेलू लोड के खपत 13 हजार मेगावट के पार जाने वाला है. जिसके लिए डिस्कॉम्स ने तैयारिया शुरु कर दी है .राज्य के पास अभी लगभग 55 सौ मेगावॉट उत्पादन रबी के दौरान रहने की सम्भावना है. वहीं सैन्ट्रल शेयर के जरिए लगभग 35 सौ मेगावॉट मिलेगा. इसके आलावा निजी उत्पादकों के जरिए 3 हजार मेगावाट बिजली मिलेगी. साथ ही बैंकिग के जरिए पंजाब राज्य को दी गई बिजली वापस मिलेंगी जो कि 300 मेगावॉट होगी और यह सुबह सात बजे से एक बजे तक मिलेगी. इसके अलावा दूसरे राज्यों की बैंकिंग के जरिए प्रदेश बिजली लेगा और गर्मियों में उस बिजली को वापस सम्बन्धित राज्य को लौटाई जाएगी.

पढ़े: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'पीएम आशा' योजना के प्रावधानों में बदलाव का किया आग्रह

राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश के किसानों को रबी की फसलों के लिए पूरी बिजली मिले .राज्य सरकार ने डिस्कॉम को निर्देशित किया है कि किसी तरह का कोई शार्ट फाल बिजली की सप्लाई में होता है तो वो बाहर से खरीद कर किसानों को पूरी बिजली दें. जिससे बिजली के अभाव में किसानों की फसले खराब न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details