राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नव वर्ष के पहले दिन डिस्कॉम कार्यालय पर मिलेगा फूल और चॉकलेट - जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता

जयपुर में डिस्कॉम ने नववर्ष को नए तरह से मनाने की पहल की है. 1 जनवरी के दिन जो भी बिजली से जुड़े किसी काम को लेकर डिस्कॉम कार्यालय जा रहे हैं डिस्कॉम के कर्मचारी उनका फूलों से स्वागत कर चॉकलेट से उनका मुहं भी मीठा करांएगे.

जयपुर डिस्कॉम, jaipur latest news
जयपुर डिस्कॉम जनवरी को करेगा उपभोक्ताओं का स्वागत

By

Published : Dec 31, 2019, 10:55 PM IST

जयपुर.नव वर्ष का स्वागत हर कोई अपने अंदाज में कर रहा है. इसमें डिस्कॉम भी पीछे नहीं है. डिस्कॉम ने नववर्ष के पहले दिन एक अनोखी पहली कर अपने कार्यालय में आने वाले उपभोक्ताओं का स्वागत अनोखे अंदाज में करना तय किया है.

बता दें कि 1 जनवरी को जयपुर डिस्कॉम के तहत आने वाले सभी कार्यालयों में आने वाले उपभोक्ताओं का स्वागत उन्हें फूल देकर किया जाएगा. इसके साथ ही उनका मुंह मीठा कराने के लिए चॉकलेट की व्यवस्था भी इन कार्यालय में की गई है.

जयपुर डिस्कॉम जनवरी को करेगा उपभोक्ताओं का स्वागत

पढ़ें- राधा स्वामी सत्संग के लिए रोडवेज की ओर से 40 अतिरिक्त बसों का संचालन

जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने इस संबंध में सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश जारी किया है. जारी किए गए निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि 1 जनवरी को डिस्कॉम कार्यालय इस तरह के स्वागत का तमाम इंतजाम किया जाए ताकि बिजली का काम लेकर आने वाले उपभोक्ताओं को फीलगुड हो सके. मतलब बुधवार को यदि आप बिजली से जुड़े किसी काम को लेकर डिस्कॉम कार्यालय जा रहे हैं तो फिर महा डिस्कॉम कर्मी बकायदा फूल देकर आपका स्वागत करेंगे और चॉकलेट से मुंह भी मीठा भी कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details