जयपुर. लॉकडाउन में सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं को 31 मई तक बिजली के बिल भुगतान करने की छूट दी थी. लेकिन अधिकतर उपभोक्ताओं ने अब तक बिजली का बिल जमा नहीं कराया है. ऐसे में डिस्कॉम ने तय किया है कि अगले शनिवार के अवकाश पर भी डिस्कॉम के उपखंड कार्यालय खुले रहेंगे ताकि उपभोक्ता वहां जाकर अपने बिजली का बिल जमा करा सके.
बता दें कि 31 मई तक विद्युत विपत्र जमा कराने पर ही डिस्कॉम की ओर से मिली छूट का लाभ मिल पाएगा, वरना अगले बिलों में पेनल्टी रोपित की जाएगी. डिस्कॉम ने कोरोना संकट के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए कृषि और घरेलू श्रेणी के 150 यूनिट प्रतिमाह तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 31 मई तक बिल जमा कराने पर किसी प्रकार की पेनल्टी नहीं लगने की छूट दी थी. वहीं अन्य श्रेणियों के उपभोक्ताओं को 31 मई तक बिजली के बकाया बिल जमा कराने पर कनेक्शन नहीं काटे जाने की छूट दी गई थी.