जयपुर.पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन यानि बाल दिवस पर जयपुर डिस्कॉम ने अनोखी पहल की. डिस्कॉम के इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद सरकारी स्कूलों में पहुंचे और वहां चल रही बाल सभा के दौरान बच्चों को बिजली बचत का संदेश दिया. साथ ही इंजीनियर ने बिजली से जुड़े हादसे से किस प्रकार से सावधानी रखकर रोके जा सकते हैं उसकी भी जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार जयपुर डिस्कॉम एमडी ए के गुप्ता के निर्देश पर जयपुर सिटी सर्किल अधीक्षण अभियंता एस के राजपूत और उनकी टीम ने इस अनोखी पहल की शुरुआत की. साथ ही सबने उसे बखूबी अंजाम तक भी पहुंचाया. डिस्कॉम के जेईएन से लेकर एक्सईएन और एसी तक किसी न किसी स्कूल में पहुंचे और वहां हो रही बाल सभा के दौरान बच्चों से रूबरू हुए और बिजली की महत्ता और बचत को लेकर जानकारी साझा की.