जयपुर. बिजली मीटर गड़बड़ी मामले में डिस्कॉम ने कंपनी का भुगतान रोक दिया है. हाल ही में कंपनी ने ऐसे मीटर सप्लाई कर दिए, जो बिजली सप्लाई के बिना भी रीडिंग बढ़ाते रहे. सवाल यही है कि जिन उपभोक्ताओं के मीटर में गड़बड़ी निकली तो उन पर पड़े आर्थिक गोश्त की भरपाई कौन करेगा.
दरअसल, मीटर व अन्य खरीदे गए सामान की जांच के लिए इंजीनियरों का पैनल बना हुआ है, जो अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में काम करता है. यह पैनल अनुबंधित कंपनी की फैक्ट्री में पहुंच कर जांच भी करता है और स्टोर में पहुंचने से पहले मीटर की जांच संबंधित बिजली कंपनी की टेस्टिंग लैब में होती है.