जयपुर.ऊर्जा विभाग में डिस्कॉम की समीक्षा का दौर लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने जयपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कमजोर प्रदर्शन के चलते दो अधिशासी अभियंताओं को एपीओ करने के निर्देश भी दिए.
विद्युत भवन में हुई इस समीक्षा बैठक के दौरान डिस्कॉम अध्यक्ष और ऊर्जा सचिव अजिताभ शर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि जहां रिपीटेड चोरी के मामले आ रहे हैं. उन प्रकरणों में FIR दर्ज करवा कर नियम अनुसार गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. शर्मा ने समीक्षा के दौरान तीनों संभागीय मुख्य अभियंताओं को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि संस्थान को मजबूत करने के साथ ही प्रोएक्टिवली कार्य को आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने सर्किल वाइज राजस्व निर्धारण और वसूली की भी समीक्षा की और योजनाबद्ध तरीके से रेवेन्यू वसूली के निर्देश भी दिए.