जयपुर.डिस्कॉम की ओर से भेजे गए सिक्योरिटी राशि जमा कराने के नोटिस से बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. डिस्कॉम (Jaipur Discom to recover 4000 crores) इन नोटिस के जरिए करीब 4000 करोड़ रुपए की वसूली की योजना बना रहा है. नोटिस के जरिए उपभोक्ताओं को 30 दिन का समय दिया गया है. लेकिन इसे जमा नहीं कराया गया तो नियम अनुसार बिजली का कनेक्शन भी काटा जा सकता है.
अकेले जयपुर शहर में ही सिक्योरिटी राशि की एवज में करीब 300 करोड़ रुपए के नोटिस उपभोक्ताओं को जारी किए (Jaipur Discom notice to Consumers) गए हैं. वहीं प्रदेश भर में यह आंकड़ा 4000 करोड़ का है. डिस्कॉम के नोटिस मिलने के बाद आम बिजली उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर संशय है कि यहां सिक्योरिटी राशि जमा कराई जाए या नहीं. यदि राशि नहीं जमा कराई जाती है तो नियम अनुसार डिस्कॉम क्या कार्रवाई करेगा.
कट सकता है बिजली का कनेक्शन! :डिस्कॉम ने बिजली उपभोक्ताओं के दो माह के बिजली की खपत के आधार पर नए सिरे से सिक्योरिटी राशि का आकलन किया और उनको नोटिस भेजें हैं. डिस्कॉम इसके पीछे राज्य विद्युत विनियामक आयोग की ओर से दिए गए निर्देश और एक्ट का हवाला भी देता है. अधिकारियों के अनुसार यदि उपभोक्ता चाहें तो सिक्योरिटी राशि अलग-अलग स्टोर में डिस्कॉम में जमा करवा सकते हैं. यदि उपभोक्ता सिक्योरिटी राशि जमा ही नहीं कराता तो डिस्कॉम उसे 30 दिन का नोटिस देकर बिजली कनेक्शन काट सकता है.