राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Discom में राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए 74 नोडल अधिकारी नियुक्त, काॅरपोरेट स्तर के अधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी संभालेंगे सर्किलों की कमान - Jaipur discom MD

तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियों को कम करने व राजस्व की वसूली को बढ़ाने के लिए सर्किल व सब डिवीजन में डिस्काॅम के 74 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. कार्य की प्रगति की प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए 12 काॅरपोरेट लेवल व डिस्काॅम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सर्किलो की कमान दी गई है.

Jaipur discom
Jaipur discom

By

Published : Nov 22, 2021, 9:46 PM IST

जयपुर. जयपुर डिस्काॅम की ओर से सभी तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियों को कम करने व राजस्व की वसूली को बढ़ाने के लिए सर्किल व सब डिवीजन में डिस्काॅम के 74 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. सर्किल स्तर पर समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियों में कमी लाने एवं राजस्व वसूली को बढ़ाने की प्रभावी माॅनिटरिंग करने की जिम्मेदारी काॅरपोरेट लेवल के उच्चाधिकारियों सहित डिस्काॅम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है.

जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोड़ा ने बताया कि सब-डिवीजनों में राजस्व वसूली को बढाने एवं समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियों में कमी लाने के लिए जयपुर डिस्काॅम के अधिशाषी अभियन्ता व वरिष्ठ लेखाधिकारी स्तर तक के 62 अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही राजस्व वसूली को बढाने एवं समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियों में कमी लाने के कार्य की प्रगति की प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए 12 काॅरपोरेट लेवल व डिस्काॅम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सर्किलो की कमान दी गई है.

पढ़ें:Exclusive: गांवों में अंतिम छोर पर बैठै हर व्यक्ति तक पहुंचाउंगा योजनाओं का लाभ -रमेश मीणा

नवीन अरोड़ा ने बताया कि सर्किल स्तर पर लगाए गए अधिकारियों में जयपुर डिस्काॅम के निदेशक तकनीकी व वित्त सहित अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, मुख्य लेखाधिकारी व अधीक्षण अभियन्ता शामिल है. इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी सम्भव प्रयास करेंगे और उनको अधिकृत भी किया गया है कि वे कमजोर परफार्मेन्स एवं निर्देशों की पालना में कोताही बरतने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की अभिशंसा करेंगे, जिससे कार्य मेें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सके.

पढ़ें:Rajasthan Corona Update : 22 केस दर्ज, अकेले जयपुर में 11 संक्रमित मिले

जयपुर डिस्काॅम द्वारा सर्किल स्तर पर के.पी.वर्मा निदेशक तकनीकी को अलवर सर्किल, निदेशक वित गोपाल विजय को सवाईमाधोपुर, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता- टीएस एण्ड क्यूसी आर.ए.शर्मा को दौसा, मुख्य अभियन्ता सीए एचक्यू एस.पी.गुप्ता को करौली, मुख्य लेखाधिकारी कन्ट्रोल वाई.एस.राठौड़ को. जिला वृत, मुख्य लेखाधिकारी आईए आर.पी.गुप्ता को टोंक, अधीक्षण अभियन्ता आरई बी.एस.मीना को धौलपुर, अधीक्षण अभियन्ता आईएण्ड एस अनिल कुमार सिंघल को झालावाड़, अधीक्षण अभियन्ता एम एण्ड पी कोटा पी.के.अग्रवाल को बांरा, अधीक्षण अभियन्ता क्यूसी एण्ड एस द्वितीय पी.के.मेहरडा को कोटा, अधीक्षण अभियन्ता एसएमयू अतर सिंह कमलांकर को बूंदी और अधीक्षण अभियन्ता एम एण्ड पी भरतपुर बी.एस. गुप्ता को भरतपुर सर्किल में नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details