जयपुर.पतंग उड़ाना खुशी का माहौल लेकर आता है, लेकिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है क्योंकि खुशी को गम में बदलने के लिए पलभर का समय नहीं लगता. राजस्थान में मकर सक्रांति पर्व (Makar Sankranti 2022) के दौरान होने वाली पतंगबाजी (Kite Festival 2022 Jaipur) के दौरान संभावित जनहानि और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिस्कॉम ने आम बिजली उपभोक्ताओं से विशेष सावधानी रखनी के लिए अपील जारी की है. जयपुर डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा ने पतंगबाजी में मेटल पाउडर कोटेड मांझे का उपयोग नहीं करने सहित कुछ विशेष सावधानी रखने की अपील की है.
हाई वोल्टेज लाइनों से रहें दूर
डिस्कॉम ने आमजन से अपील (Jaipur Discom Advisory on Makar Sankranti) की है कि उन क्षेत्रों में पतंगबाजी नहीं करें जहां मकानों के आसपास से बिजली की हाई वोल्टेज लाइनें गुजर रही है. बिजली के तारों और उपकरणों में पतंग या उसकी डोर फंस जाने पर उसे खींचकर या धातु आदि की छड़ से छुड़ाने का प्रयास नहीं करें. खास तौर पर पतंग तार या बिजली उपकरण में फंस जाने पर किसी भी धातु के पाइप और गीली लकड़ी से हटाने का प्रयास नहीं करें क्योंकि इससे दुर्घटना होने की सर्वाधिक संभावना रहती है.
पक्षियों और दुपहिया वाहन चालकों के लिए मांझे का उपयोग बेहद खतरनाक
अरोड़ा ने कहा की मेटल कोटेड मांझे का उपयोग न केवल पक्षियों के लिए बल्कि दुपहिया वाहन चालकों के लिए भी बेहद खतरनाक (Accidents on Makar Sankranti in Jaipur) साबित हो सकता है. वहीं इस प्रकार के मांझे का उपयोग करने से यह बिजली के तारों में उलझ जाता है, जिससे हाई वोल्टेज उत्पन्न होने पर विद्युत उपकरणों के नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है. डिस्कॉम ने मकर सक्रांति पर्व के दौरान विद्युत आपूर्ति में व्यवधान संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं. डिस्कॉम से जुड़ी शिकायतें 0141-2203000 और 18001806507 या 1912 पर करवा सकते है.
जिला कलेक्टर ने की घरों पर त्यौहार मनाने की अपील
मकर सक्रांति पर जयपुर में होने वाली पतंगबाजी और बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर ने सभी लोगों से घर पर ही रह कर मकर संक्रांति मनाने की अपील की है. जयपुर में सुबह 6 से 8 एवं शाम 5 से 7 बजे पतंगबाज़ी पर प्रतिबंध भी रहेगा. जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने मकर संक्रान्ति पर्व पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में आयुक्त नगर निगम हैरिटेज व ग्रेटर, पुलिस उपायुक्त यातायात, पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आदि को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. संबंधित विभागों को त्यौंहार पर साफ-सफाई, बिजली, पानी, यातायात आदि की समुचित व्यवस्थाएं रखने के भी निर्देश दिये है. जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने 14 जनवरी को स्थानीय अवकाश घोषित किया है. साथ ही आमजन से अपील कि है कि वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुये राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करें और अपने ही घर पर रहकर ही त्यौंहार मनाये.