जयपुर.जेडीए की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को जोन 13 में 12 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया. इसके अलावा जोन 10 में सड़क सीमा में आ रहे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया गया. इसी तरह की कार्रवाई पृथ्वीराज नगर योजना दक्षिण में भी की गई. जयपुर विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन दस्ता शुक्रवार को अपनी ही जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने पहुंचा.
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि ग्राम नटाटा में अजयगढ़ के पास, जेडीए स्वामित्व की 35.65 हेक्टेयर चारागाह भूमि में से करीब 12 बीघा पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ ग्रेवल रोड और अन्य अवैध निर्माण किया गया था. जिसे जोन उपायुक्त की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया.