जयपुर. राजधानी में जेडीए की ओर से वर्ष 2018 में 970 व्यावसायिक भूखंडों के आवंटन की लॉटरी निकाली गई थी, लेकिन इनमें कई ट्रांसपोर्टर ने मौके पर कब्जा प्राप्त नहीं किया. जिन्हें अब शिविर लगाकर राहत देने की कोशिश की जा रही है.
इस संबंध में जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की व्यवसायिक ट्रांसपोर्ट नगर योजना, सीकर रोड में आवंटित भूखंडों की लीज डीड/ कब्जा पत्र जारी होने के बाद जिन आवंटियों की ओर से मौके पर कब्जा प्राप्त नहीं किया गया है. उनको मौके पर आवंटित भूखंड का भौतिक कब्जा सम्भलवाने के लिए जोन कार्यालय में पद स्थापित कनिष्ठ अभियंता और अधिशासी अभियंता योजना में स्थित साइट कार्यालय में उपस्थित रहेंगे, जो मौके पर ये कार्रवाई संपादित करेंगे. इसे लेकर 11 जून से शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जो अलग-अलग ब्लॉक में 17 जुलाई तक जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ट्रांसपोर्ट नगर योजना में इंफ्रास्ट्रक्चर डवेलप किया जाएगा.