जयपुर. जेडीए की ओर से अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. जेडीए दस्ते ने 23 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए निवारू लिंक रोड के पास गोविंदपुरा रोड पर 6 बीघा भूमि, ग्राम हाथोज बिंदायका रोड और गजानंद विहार में करीब 11 बीघा भूमि, चोमू में मोरीजा पावर हाउस के पीछे 4 बीघा भूमि और चोमू की गोरा की ढाणी के पास मंदिर माफी की करीब 2 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया है.
झालाना डूंगरी, बाईजी की कोठी के पास करीब 500 वर्ग गज भूमि पर अतिक्रमण हटाया गया है. जेडीए के मुख्य नियंत्रक परिवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन-12 क्षेत्र में निवारू लिंक रोड के पास गोविंदपुरा रोड पर 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना जेडीए की अनुमति और बिना स्वीकृति के बालाजी बिहार के नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. अवैध कॉलोनी विकसित करने के लिए बनाई गई सड़कें, बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी और मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया है. किशोरपुरा रोड के पास ग्राम हाथोज बिंदायका रोड और गजानंद विहार में दो अलग-अलग स्थानों पर करीब 8 बीघा और 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर दिव्य एनक्लेव और एक अज्ञात नाम से दो अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया है.