जयपुर.मानसून से पहले राजधानी की सड़कों की दशा सुधर जाएगी. ये दावा है जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल का. राज्य सरकार से सड़कों को सुधारने का जिम्मा मिलने के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) ने 60 फीट और इससे चौड़ी सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया है. पहले चरण में 26 सड़कों को चिन्हित कर 25 के टेंडर किए जा चुके हैं. कुछ जगहों पर काम भी शुरू हो चुका है. शुरुआत जयपुर की प्रमुख एमआई रोड और सी स्कीम क्षेत्र से की जा रही है. मानसून सीजन से पहले-पहले सभी सड़कों के मरम्मत का काम पूरा करना (jda repairing roads in jaipur) लक्ष्य रखा गया है.
अब तक शहर के आउटर एरिया में रोड का नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण का काम करता आ रहा जेडीए अब कोर सिटी के भी महत्वपूर्ण सड़कों का नवीनीकरण और मरम्मत का काम कर रहा है. संसाधनों को देखते हुए राज्य सरकार के स्तर पर मॉडल बनाया गया है, जिसमें जयपुर शहर के परकोटा एरिया में हेरिटेज निगम काम करेगा. लेकिन परकोटे से बाहर नगर के निगम ग्रेटर और नगर निगम हेरिटेज के क्षेत्र में 60 फीट और उससे ज्यादा चौड़ाई की सड़कों की जिम्मेदारी जेडीए को दी गई है.
बजट की नहीं है लिमिटेशन: जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि पहले चरण में 26 सड़कों को चिन्हित किया गया है. इनमें से 25 के टेंडर किए जा चुके हैं. जबकि दूसरे चरण में 12 रोड और चिन्हित की गई है. जेडीए की टीम लगातार दोनों निगम और पीडब्ल्यूडी के साथ कोऑर्डिनेट कर रही है. जिससे काम में पारदर्शिता रहेगी. फिलहाल 12 करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी किए जा चुके हैं. हालांकि इस काम के लिए बजट की लिमिटेशन नहीं रखी गई. आवश्यकता के अनुसार सड़कों के मरम्मत पर खर्च किया जाएगा.