राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः JDA ने उद्यानों को खोलने के आदेशों में किया संशोधन, रामनिवास बाग भी पर्यटकों के दीदार के लिए तैयार - राजस्थान न्यूज

जयपुर विकास प्राधिकरण ने अनलॉक-1 लागू होने के बाद उद्यानों को खोलने के लिए जारी आदेशों में संशोधन किया है. अब पिंक सिटी के प्रसिद्ध रामनिवास बाग को भी खोल दिया गया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, जयपुर विकास प्राधीकरण, पर्यटकों के लिए खुला रामनिवास बाग, Jaipur News, Rajasthan News, Jaipur Development Authority, Ramnivas Bagh open for tourists
अनलॉक-1 में पर्यटकों के लिए खुला रामनिवास बाग

By

Published : Jun 3, 2020, 1:59 AM IST

जयपुर. लॉकडाउन के कारण बंद पड़े पार्कों और बड़े उद्यानों को अनलॉक-1 में खोलने के आदेश हो चुके हैं. वहीं, अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने भी उद्यानों को खोलने के लिए जारी आदेशों में संशोधन किया है. साथ ही अब पिंक सिटी के प्रसिद्ध रामनिवास बाग को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.

अनलॉक-1 में पर्यटकों के लिए खुला रामनिवास बाग

जेडीसी टी. रविकांत ने बताया कि, राज्य सरकार के आदेशों के बाद जेडीए उद्यानों के खोलने के समय में वृद्धि की गई है. साथ ही रामनिवास बाग को बुधवार से सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है. इसके अलावा रामनिवास बाग में वाहनों के आवागमन के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जेएलएन गेट, न्यू गेट और एमसीडी गेट खुला रहेगा. इस दौरान जेडीए के अन्य उद्यानों को पहले की तरह सुबह 5 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि, उद्यानों में लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन और मास्क लगाना अनिवार्य और गुटखा-तंबाकू खाने-थूकने और धूम्रपान पर पहले की भांति ही प्रतिबंध रहेगा.

बता दे कि, जयपुर का रामनिवास बाग देश-विदेश में अपनी एक विशेष पहचान रखता है. यहां, देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता था, मगर लॉकडाउन में रामनिवास बाग पर भी एक तरह से वीरानी छा गई थी. लेकिन अब अनलॉक-1 में उद्यानों को खोलने की इजाजत के बाद उम्मीद है कि, एक बार फिर यहां रौनक नजर आएगी.

पढ़ेंःकोरोना की गिरफ्त में अब 'खाकी', 19 केस मिलने के बाद भरतपुर एसपी कार्यालय में पसरा सन्नाटा

रामनिवास बाग में पर्यटकों को चिड़ियाघर, दरबा, पौधाघर और वनस्पति संग्रहालय युक्त एक हरा-भरा विस्तृत बाग देखने को मिलता है. इसके अलावा यहां सर सवीटन जैकब द्वारा रूपांकित अल्बर्ट हॉल भी है, जो भारतीय वास्तुकला शैली का परिष्कृत नमूना है. जिसमें उत्कृष्ट मूर्तियों, चित्रों, सज्जित बर्तनों, प्राकृतिक विज्ञान के नमूनों और इजिप्ट की ममी को रखा गया है. हाल ही में इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेक्षागृह के साथ रविंद्र मंच, एक आधुनिक कलादीर्घा और खुला थिएटर बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details