राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Paper Leak Case में गहलोत सरकार का एक और बड़ा एक्शन, जयपुर डीईओ रविंद्र फौजदार निलंबित - Jaipur latest news

रीट लेवल 2 परीक्षा रद्द करने के बाद अब गहलोत सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सीएम गहलोत ने एक और कड़ा कदम (Another big action of Gehlot government) उठाते हुए जयपुर डीईओ रविंद्र फौजदार निलंबित को भी निलंबित (Jaipur DEO Ravindra Faujdar suspend) कर दिया है.

Jaipur DEO Ravindra Faujdar suspend
गहलोत का बड़ा एक्शन

By

Published : Feb 7, 2022, 8:40 PM IST

जयपुर.रीट पेपर लीक मामले में लेवल-2 की परीक्षा निरस्त करने के बाद गहलोत सरकार ने एक और बड़ा एक्शन (Another big action of Gehlot government) लिया है. जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र फौजदार को सरकार ने निलंबित कर दिया है. एसओजी की जांच में यह खुलासा हुआ था कि रविंद्र फौजदार ने ही शिक्षा संकुल में बने स्ट्रांग रूम का ताला खोला था. इसके बाद पेपर बाहरी व्यक्ति रामकृपाल मीना लेकर गया था.

अब शिक्षा विभाग ने डीईओ रविंद्र फौजदार को निलंबित (Jaipur DEO Ravindra Faujdar suspend) कर दिया है. इस संबंध में आज सोमवार को आदेश जारी किए गए हैं. इसके बाद रविंद्र फौजदार पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटकने लगी है. रीट पेपर लीक मामले को लेकर अब तक 43 लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है.

पढ़ें.रीट पर रार : मेरे या मेरे परिवार की REET परीक्षा में सूई मात्र की भूमिका हो तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा : डोटासरा

जबकि कुल 38 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज REET-2021 के लेवल-2 को रद्द करने का एलान किया है. वहीं दूसरी ओर विपक्ष और बेरोजगार अभ्यर्थी इसकी सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details