जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. 10 अक्टूबर से जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा दिल्ली कैंट स्टेशन तक संचालित होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 02985 जयपुर- दिल्ली कैंट सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से प्रतिदिन जयपुर से 6:00 बजे रवाना होकर 10:00 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी.
जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा दिल्ली कैंट तक होगी संचालित - रेलवे प्रशासन
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. 10 अक्टूबर से जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा दिल्ली कैंट स्टेशन तक संचालित होगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02986 दिल्ली कैंट- जयपुर सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा 10 अक्टूबर से प्रतिदिन दिल्ली कैंट से 17:50 बजे रवाना होकर 22:05 बजे जयपुर पहुंचेगी. इस रेल सेवा में एक फर्स्ट एसी वातानुकूलित कुर्सियां, 13 वातानुकूलित कुर्सियां और 2 पावरकार डिब्बे होंगे. जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा को पहले दिल्ली सराय रोहिल्ला तक संचालित होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से अब यह रेलसेवा दिल्ली कैंट तक ही संचालित होगी.
बाड़मेर- यशवंतपुर- बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन की ओर से बाड़मेर- यशवंतपुर- बाड़मेर एसी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 04806 बाड़मेर- यशवंतपुर एसी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 16 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को बाड़मेर से 3:45 बजे रवाना होकर रविवार को 3:15 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04805 यशवंतपुर- बाड़मेर एसी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 19 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को यशवंतपुर से 10:30 बजे रवाना होकर बुधवार को 5:20 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव उत्तर पश्चिम रेलवे के बाड़मेर, बायतु, बालोतरा जंक्शन, समदड़ी जंक्शन, मोलकसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़, भीनमाल, रानीवाड़ा स्टेशनों पर होगा.