राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा दिल्ली कैंट तक होगी संचालित - रेलवे प्रशासन

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. 10 अक्टूबर से जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा दिल्ली कैंट स्टेशन तक संचालित होगी.

jaipur news, Special Rail servic
जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा दिल्ली कैंट तक होगी संचालित

By

Published : Oct 10, 2020, 5:11 AM IST

जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. 10 अक्टूबर से जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा दिल्ली कैंट स्टेशन तक संचालित होगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक गाड़ी संख्या 02985 जयपुर- दिल्ली कैंट सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से प्रतिदिन जयपुर से 6:00 बजे रवाना होकर 10:00 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें-करौली कांड: आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन, पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए 4 पुलिस जवान तैनात: SP

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02986 दिल्ली कैंट- जयपुर सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा 10 अक्टूबर से प्रतिदिन दिल्ली कैंट से 17:50 बजे रवाना होकर 22:05 बजे जयपुर पहुंचेगी. इस रेल सेवा में एक फर्स्ट एसी वातानुकूलित कुर्सियां, 13 वातानुकूलित कुर्सियां और 2 पावरकार डिब्बे होंगे. जयपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर डबल डेकर स्पेशल रेल सेवा को पहले दिल्ली सराय रोहिल्ला तक संचालित होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से अब यह रेलसेवा दिल्ली कैंट तक ही संचालित होगी.

बाड़मेर- यशवंतपुर- बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे प्रशासन की ओर से बाड़मेर- यशवंतपुर- बाड़मेर एसी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 04806 बाड़मेर- यशवंतपुर एसी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 16 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को बाड़मेर से 3:45 बजे रवाना होकर रविवार को 3:15 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04805 यशवंतपुर- बाड़मेर एसी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 19 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को यशवंतपुर से 10:30 बजे रवाना होकर बुधवार को 5:20 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव उत्तर पश्चिम रेलवे के बाड़मेर, बायतु, बालोतरा जंक्शन, समदड़ी जंक्शन, मोलकसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़, भीनमाल, रानीवाड़ा स्टेशनों पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details