राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चारदीवारी के बाजारों से दीपावली बाद भी नहीं हटे बैरिकेड्स, व्यापारियों को हो रही परेशानी - Subway metro

जयपुर शहरवासियों के 5 साल का इंतजार और बड़ा होता जा रहा है. दीपावली से पहले जो मेट्रो के बैरिकेड्स हटने थे, वो दीपावली बाद तक भी नहीं हटे. यही वजह है कि इस बार भी चांदपोल बाजार और त्रिपोलिया बाजार के व्यापारियों की दीपावली सुनी ही रही.

Deepawali also passed, but the metro barricades did not go away

By

Published : Nov 2, 2019, 4:43 PM IST

जयपुर.राजधानी में दीपावली पर इस बार भी पर्यटकों का स्वागत व्यापारियों ने नहीं बल्कि जयपुर मेट्रो ने किया. बता दें कि ये स्वागत भी बड़े-बड़े गड्ढों, बैरिकेड्स और अधूरे काम के साथ किया गया.

दीपावली भी बीती लेकिन नहीं हटे मेट्रो के बेरिकेड्स

हालांकि मेट्रो प्रशासन की ओर से अक्टूबर में भूमिगत मेट्रो का काम पूरा कर लेने के बाद ट्रायल शुरू करने का दावा किया गया था, लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा और ना ही व्यापारियों की परेशानी कम होने का नाम ले रही. वहीं 5 साल पहले बीजेपी सरकार के शासन में छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ पर बैरिकेड लगाकर भूमिगत मेट्रो का काम शुरू किया गया था, लेकिन कछुए की चाल से चलता रहा मेट्रो का काम खत्म होता नहीं दिख रहा है.

पढ़ेंःजयपुरः आईपीएस राजीव दासोत ने संभाला डीजी होमगार्ड का पदभार

हालांकि कांग्रेस के सत्ता में आने पर माना जा रहा था कि अब मेट्रो के काम को गति मिलेगी, लेकिन शहरवासियों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं व्यापारियों की माने तो चांदपोल, त्रिपोलिया और बड़ी चौपड़ के खंदे में मौजूद दुकानों का व्यापार तो पूरी तरह ठप हो गया है.

पढ़ेंःपर्यावरण संरक्षण के लिए यूएन हैबिटेट ने निगम के लिए स्वीकृत किया 10 करोड़ का अनुदान

वहीं आलम ये है कि ना तो यहां उपभोक्ता पहुंच से हैं, और तो और दुकान में सामान तक अपलोड नहीं किया जा सकता जिसकी वजह से बिजनेस 30 फ़ीसदी ही रह गया है. बता दें कि भले ही कांग्रेस सरकार मेट्रो फेज-टू पर काम कर रही हो, लेकिन फेस-वन का बी-पार्ट यानी भूमिगत मेट्रो का काम अब तक पूरा नहीं होने से शहरवासियों के सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details