राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः डीसीपी वेस्ट ने दिए बीट कांस्टेबल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश

राजधानी में बीट कांस्टेबल व्यवस्था को सुधारने की पहल करते हुए डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने जिले में बीट कांस्टेबल व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं.

DCP West gave instructions, डीसीपी वेस्ट

By

Published : Nov 2, 2019, 3:10 PM IST

जयपुर. पुलिस एक बार फिर से बीट कांस्टेबल व्यवस्था को सुधारने में जुट गई है और सबसे पहले इसकी पहल करते हुए डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने जिले में बीट कान्स्टेबल व्यवस्था को सुधारने के निर्देश जारी किए हैं.

डीसीपी वेस्ट ने दिए बीट कांस्टेबल व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश

बीते महीने पूर्व राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में एक अपार्टमेंट में 9 से अधिक बदमाशों ने 3 लोगों को बंधक बनाकर प्रताड़ित किया और साथ ही उनसे करोड़ों रुपए की फिरौती मांगी थी. पुलिस की कार्रवाई के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की जानकारी बीट कॉन्स्टेबल को नहीं होने की बात सामने आई थी.

14 जुलाई को पुलिस और एटीएस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर भांकरोटा इलाके से एक अपार्टमेंट में बंधक बनाकर रखे गए तीन व्यापारियों को मुक्त करवाकर 9 से अधिक शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया था. जो कि हरियाणा की गैंग से जुड़े हुए थे.

पढ़ेः शहरों के बाद अब 5000 तक की आबादी वाले गांवों के भी बनेंगे मास्टर प्लान, गूगल मैप के साथ भी होंगे मैच

अपहरण और फिरौती के इस मामले से सीख लेते हुए पुलिस ने बीट कांस्टेबल की व्यवस्था को सुधारने के निर्देश जारी किए हैं. डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बीट कान्स्टेबल को उनकी बीट में आने वाले हर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की जानकारी जुटाने, साथ ही रेस्टोरेंट बार और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बारे में जानकारी जुटाकर बीट बुक में नोट करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही प्रत्येक थाने की रिकॉर्ड बुक में भी इलाके के प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों और अपार्टमेंट के बारे में जानकारी रजिस्टर्ड करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details