राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ईमानदारी के साथ ड्यूटी का निर्वाह करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा रिवॉर्ड

जयपुर में ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई रामवतार सिंह को इमानदारी और निष्ठा के साथ ड्यूटी करने के लिए डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने उन्हें रिवॉर्ड देने की घोषणा की है.

जयपुर डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश,  Jaipur news
एएसआई रामवतार सिंह को डीसीपी ट्रैफिक ने की रिवॉर्ड देने की घोषणा

By

Published : Nov 29, 2019, 11:17 PM IST

जयपुर.ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई रामवतार सिंह को इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी का निर्वाह करने पर डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश की ओर से रिवॉर्ड देने की घोषणा की है, दरअसल ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई रामवतार सिंह बुल 10 पर ड्यूटी दे रहे थे और इसी दौरान उन्हें एक कार बीआरटीएस कॉरिडोर के अंदर आती हुई दिखाई दी. उन्होंने निर्माण नगर बीआरटीएस कॉरिडोर के अंदर अजमेर रोड की तरफ से आ रही कार को रोका और एमवी एक्ट के उल्लंघन की जानकारी देते हुए वाहन चालक से ड्राइविंग लाइसेंस और कार के कागजात मांगे.

एएसआई रामवतार सिंह को डीसीपी ट्रैफिक ने की रिवॉर्ड देने की घोषणा

जिसके बाद कार चालक ने ड्राइविंग लाइसेंस ना होने की बात कहते हुए चलाना ना करने और मामला निपटाने की बात एएसआई रामवतार सिंह से की, लेकिन रामवतार अपनी इमानदारी पर अडिग रहे और पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर कार को जब्त करने की बात कही. इस पर वाहन चालक ने अपना परिचय पुलिस मुख्यालय में तैनात डिप्टी एसपी के रूप में दिया और कहा की आप परीक्षा में पास हुए.

पढ़ें- जयपुरः प्रशासन ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण, हल्के-फुल्के हुए विरोध

आपको बता दें कि डिप्टी एसपी ट्रैफिक पुलिस में तैनात पुलिस कर्मियों की इमानदारी की परीक्षा ले रहे थे. जिसमें एएसआई रामवतार सिंह के साथ-साथ बुल 10 में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की और उनकी पीठ थपथपाई. डिप्टी एसपी ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक को दी. जिसके बाद यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश को दी गई और राहुल ने जाप्ते को शाबाशी देते हुए रिवॉर्ड देने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details