जयपुर.ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई रामवतार सिंह को इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी का निर्वाह करने पर डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश की ओर से रिवॉर्ड देने की घोषणा की है, दरअसल ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई रामवतार सिंह बुल 10 पर ड्यूटी दे रहे थे और इसी दौरान उन्हें एक कार बीआरटीएस कॉरिडोर के अंदर आती हुई दिखाई दी. उन्होंने निर्माण नगर बीआरटीएस कॉरिडोर के अंदर अजमेर रोड की तरफ से आ रही कार को रोका और एमवी एक्ट के उल्लंघन की जानकारी देते हुए वाहन चालक से ड्राइविंग लाइसेंस और कार के कागजात मांगे.
जिसके बाद कार चालक ने ड्राइविंग लाइसेंस ना होने की बात कहते हुए चलाना ना करने और मामला निपटाने की बात एएसआई रामवतार सिंह से की, लेकिन रामवतार अपनी इमानदारी पर अडिग रहे और पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर कार को जब्त करने की बात कही. इस पर वाहन चालक ने अपना परिचय पुलिस मुख्यालय में तैनात डिप्टी एसपी के रूप में दिया और कहा की आप परीक्षा में पास हुए.