जयपुर.राजधानी जयपुर में दलित शिक्षिका को जिंदा जलाने के मामले में महिला आयोग का बड़ा बयान सामने आया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बताया कि आयोग की टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. दोनों पक्षों से बात हुई जिसमे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला ने खुद पर पेट्रोल डाला था. रेहाना रियाज ने कहा कि वास्तविक घटना की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. शिक्षिका खुद जली है या जलाई गई, ये जांच का विषय है. लेकिन जलने से मौत हुई है, इसको इनकार नहीं किया जा सकता. इसलिए निष्पक्ष जांच के लिए डीजीपी को निर्देश दिए हैं.
ये कहा आयोग ने:राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि टीम ने मौके पर जाकर परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों से बात की. इसमें परिजनों का कहना है कि शिक्षिका (Dalit Teacher burnt Alive in Jaipur) को जलाया गया है. लेकिन प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी. रेहाना रियाज ने कहा कि जिस जगह पर यह घटना हुई वहां पर एक महिला बाहर बर्तन साफ कर रही थी. उसने बताया कि शिक्षिका अपने घर से पेट्रोल की बोतल लेकर आई, अपनी साड़ी पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली. जिससे वो पूरी तरह जल गई.