जयपुर. प्रदेश में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू और जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है. जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा कोरोनावायरस की दूसरी लहर को देखते हुए शहर के आम उपभोक्ताओं को डोर डिलीवरी देने के लिए जयपुर डेयरी के द्वारा बुकिंग के अतिरिक्त हेल्प डेस्क काउंटर की सुविधा शुरू की है.
जयपुर डेयरी के एमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरस उपभोगता सरस उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जयपुर डेयरी द्वारा उपभोक्ताओं को स्टार बूथों एवं ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से डोर डिलीवरी की सुविधा शुरू की जाएगी. स्टार बूथों के माध्यम से डिलीवरी हेतु जयपुर डेयरी द्वारा एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है. जिसका फोन नंबर 0141-2713670 स्थापित किया गया है.
पढ़ें- डरना जरूरी है...क्योंकि : अप्रैल के 18 दिनों में 335 मरीजों की मौत...अस्पताल हो रहे फुल, दोगुनी गति से फैल रहा वायरस
इस नंबर पर उपभोक्ता सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक सरस उत्पादों की फ्री होम डिलीवरी का ऑर्डर भी बुक करा सकते हैं. साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से फ्री होम डिलीवरी हेतु उपभोक्ता संघ की वेबसाइट पर जाकर सरस दूध उपभोक्ताओं का ऑर्डर बुक करा सकते हैं. इस सुविधा का उपयोग करके उपभोक्ता सरस का दूध गोल्ड स्टैंडर्ड एवं अन्य दूध उत्पाद जैसे कि बटर पनीर, सरस की मिठाइयां रसगुल्ले, गुलाब जामुन बुक कर सकते हैं.
उपभोक्ताओं को 24 घंटे पहले ऑर्डर बुक कराना होगा. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को फ्री होम डिलीवरी के लिए कम से कम ₹500 के सरस के उत्पादों का ऑर्डर बुक करवाना होगा. 500 रुपए के कम ऑर्डर पर होम डिलीवरी की सुविधा सरस डेयरी के द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. ग्राहकों की सेवा के लिए सरस डेयरी के द्वारा बूथों को रात 9:00 बजे तक खुलने की अनुमति भी प्रदान की गई है. जयपुर डेयरी में रात 9:00 बजे तक सरस उपभोक्ता होम डिलीवरी के माध्यम से सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.