जयपुर.डेयरी प्रशासन की ओर से उपभोक्ताओं को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी भी दी जा सकती है. जयपुर डेयरी प्रशासन अब घर बैठे सरस डेयरी के प्रोडक्ट उपभोक्ताओं के घर भेज सकेगा. इसके लिए डेयरी की वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर बुक करना होगा. राजधानी में डेयरी प्रशासन जल्द ही यह सौगात शुरू करने की तैयारियों में लगा हुआ है.
जयपुर डेयरी शुरू होगी होम डिलीवरी दरअसल, जयपुर डेयरी भी अब ऑनलाइन कारोबार में हाथ आजमाने की तैयारी में जुट गया है. डेयरी ने अपने स्टोर्स और बूथ ऑपरेटर्स को ऑनलाइन कारोबार के बारे में जानकारी भी देना शुरू कर दिया है.
डेयरी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि डेयरी वेबसाइट पर ऑनलाइन डेयरी प्रोडक्ट बेच सकेगी. जिसे आमजन आसानी से खरीद सकेंगे. इसका सर्वाधिक फायदा शादी समारोह और सामाजिक कार्यक्रम को भी मिलेगा. डेयरी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का भी कहना है की इसकी तैयारियां चल रही हैं.
पढ़ेंःकोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते नगर पालिका ईओ सहित 2 सहयोगी गिरफ्तार
हालांकि, डेयरी के वरिष्ठ अधिकारी अभी मीडिया के सामने आने से और बोलने से भी कतरा रहे हैं. उनको यह डर है कि कहीं आने वाले दिनों में यह प्रोजेक्ट फेल नहीं हो जाए. बता दें कि डेयरी प्रशासन की ओर से ऑनलाइन कार्य किया जा रहा है. इसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को राहत भी मिलेगी. उपभोक्ताओं को वेबसाइट पर ऑनलाइन के तहत बुकिंग ऑर्डर में उपभोक्ताओं को पूरी जानकारी डालनी होगी.
पढ़ेंः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,415 वाहन जब्त, 1.67 करोड़ रुपये वसूला जुर्माना
इसके बाद प्रोडक्ट को डेयरी, समीप के नजदीकी सरस आउटलेट पर भेज देगी. इसके बाद वहां से माल ग्राहक तक भेजा जा सकेगा. इसके लिए कम से कम 1000 रुपए तक का ऑर्डर करना भी अनिवार्य होगा. इसके लिए 10 फीसदी तक राशि एडवांस भी देनी होगी और उसके बाद बाकी की 90 फीसदी राशि ग्राहक कैश में भी दे सकता है.