जयपुर. डेयरी प्रशासन इन दिनों ऑनलाइन कारोबार में अपने हाथ आजमाने में लगा हुआ है. शुक्रवार से जयपुर डेयरी प्रशासन ने अपने प्रोडक्ट की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है. डेयरी प्रशासन ने स्टोर्स और बूथ ऑपरेटर्स को ऑनलाइन कारोबार के बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी है. ऐसे में उपभोक्ता अब घर बैठे डेयरी प्रोडक्ट्स आर्डर कर सकेंगे.
डेयरी के एमडी अशोक गुप्ता ने बताया कि डेयरी वेबसाइट पर ऑनलाइन डेयरी प्रोडक्ट की बिक्री शुरू कर दी गई है. आमजन घर बैठे आसानी अपने मनपसंद डेयरी प्रोडक्ट्स को खरीद सकेंगे. इसका सर्वाधिक फायदा लोगों को शादी समारोह और सामाजिक कार्यक्रमों में मिलेगा. उस दौरान लोगों को भागदौड़ से राहत मिलेगी. वहीं, डेयरी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस सम्बंध में लंबे समय से तैयारियां चल रहीं थीं. ऐसे में अब आमजन को घर बैठे डेयरी प्रोडक्ट्स मिल सकेंगे.