राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर डेयरी प्रशासन ने 4 नोडल अधिकारी किए नियुक्त - Jaipur Dairy Administration

जयपुर और दौसा जिले में दूध की सप्लाई को सुचारू रखने और दूध संग्रहण में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को लगाया गया है. बता दें कि जयपुर डेयरी प्रशासन की ओर से राजधानी में 4 नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

जयपुर डेयरी प्रशासन, Jaipur Dairy Administration
4 नोडल अधिकारी किए नियुक्त

By

Published : Mar 23, 2020, 9:48 PM IST

जयपुर.देश में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आमजन को भी अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में 31 मार्च तक लॉक डाउन और धारा 144 लगाया गया है. वहीं, सोमवार को जयपुर डेयरी प्रशासन की ओर से राजधानी में 4 नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.

4 नोडल अधिकारी किए नियुक्त

बता दें कि जयपुर और दौसा जिले में दूध की सप्लाई को सुचारू रखने और दूध संग्रहण में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को लगाया गया है. प्रदेश में लागू लॉक डाउन के अंतर्गत राजधानी जयपुर में दूध सप्लाई बाधित नहीं होगी. इसको लेकर जयपुर डेयरी प्रशासन जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर मामले को सुलझाएंगे. वहीं, बूथ संचालकों और दूध परिवहन की व्यवस्थाओं का भी समन्वय करेगा.

पढ़ें-कोरोना वायरस की जंग में राज्यपाल ने भी दिया 1 माह का वेतन, राजभवन के कर्मचारी- अधिकारी भी आए मदद के लिए आगे

साथ ही जयपुर डेयरी प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अधिकारियों को नियुक्त किया है, जिसके अंतर्गत अब जयपुर शहर को 4 हिस्सों में विभाजित भी कर दिया गया है. इसके अंतर्गत यदि आमजन को किसी भी तरह की परेशानी आती है तो आमजन उन अधिकारियों से संपर्क भी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details