जयपुर. साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में एक आरोपी को 1800 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश से दबोचा है. साइबर थाना पुलिस ने 5 लाख 68 हजार रुपए की ठगी के मामले में साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी करेंसी बाजार में खाता खुलवा कर 40 प्रतिशत लाभ देने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
पीड़ित महिपाल सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा है. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में आरोपी बालाघा रमेश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठगी के गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के निर्देशन में साइबर थाना अधिकारी सतपाल यादव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.