जयपुर.राजधानी जयपुर में साइबर ठगी के मामलों में इन दिनों तेजी से इजाफा हुआ है. वारदातों को देखते हुए मामलों के जल्द निस्तारण को अब जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में साइबर सेल का गठन किया जा रहा है. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान साइबर ठगी के प्रकरण में हुए इजाफे को ध्यान में रखते हुए आमजन से भी सतर्क रहने की अपील की गई है.
साइबर ठगी के मामले सुलझाएगी साइबर सेल राजधानी जयपुर में गत 1 सप्ताह में साइबर ठगी के अनेक प्रकरण सामने आए हैं. हाल में पेटीएम केवाईसी के नाम पर 3 लाख 42 हजार रुपए की ठगी, पॉलिसी फंड रिलीज करने के नाम पर 4 लाख 46 हजार की ठगी, क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1 लाख 60 हजार रुपए ठगने और पेटीएम अपडेट करने के नाम पर 2 लाख 47 हजार रुपए की ठगी के बड़े मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें:भीनमाल: जानलेवा हमले के मामले में 6 साल बाद आया फैसला, 5 आरोपियों को आजीवन कारावास
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आमजनोें द्वारा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बढ़ने के कारण साइबर ठग काफी एक्टिव हो गए हैं. इसके चलते साइबर ठगी के प्रकरणों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं साइबर ठगी का शिकार हुए अधिकतर लोग ऐसे थे जिन्होंने ठगों द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया और उनके प्रलोभन में आकर अपनी राशि गवां बैठे.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में बाल मजदूरी के लिए लाए गए झारखंड के 38 बाल श्रमिकों को कराया गया मुक्त
साइबर ठगी के प्रकरणों को देखते हुए जयपुर पुलिस ने आमजन से किसी भी लिंक पर क्लिक ना करने और ठगों से सतर्क रहने की अपील की है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल के तर्ज पर कमिश्नरेट के चारों जिले ईस्ट, वेस्ट, नार्थ और साउथ में साइबर सेल का गठन भी करने की तैयारी की जा रही है.