जयपुर.राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में नशीला पदार्थ पिलाकर एमएससी छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा के परिचित ने ही चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जयपुर के विद्याधर नगर थाने में युवती ने लक्ष्मणगढ़ निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि परिचित ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद शादी का झांसा देकर लगातार ज्यादती करता रहा. छात्रा के परिवार जनों ने उसकी शादी तय कर दी, तो आरोपी ने ब्लैकमेल कर रुपयों की भी मांग की.
यह भी पढ़ें:ये कैसा न्याय! बेटी की शादी टूटने से परेशान पिता ने की आत्महत्या, लिखा सुसाइड नोट
युवती से की 20 लाख की डिमांड
आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की डिमांड कर दी. जानकारी के मुताबिक, युवती झुंझुनूं से एमएससी करने के लिए जयपुर आई थी. आरोपी ने ही युवती के परिवारजनों को जयपुर में एमएससी करवाने के लिए प्रेरित किया था. युवती आरोपी को अपने पिता के समान मानती थी. विश्वास पर ही पीड़िता के परिजनों ने युवती को जयपुर में एमएससी करने के लिए भेज दिया. वर्ष 2015 में पीड़ित जयपुर आ गई. आरोपी ने उसका एडमिशन करवाकर हॉस्टल में कमरा भी दिला दिया. आरोपी ने छात्रा को घर पर खाना खाने के लिए बुलाया. जब छात्रा आरोपी के घर खाना खाने पहुंची तो आरोपी ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और पीड़िता बेहोश हो गई.
यह भी पढ़ें:कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन
बेहोश कर किया दुष्कर्म
आरोपी ने बेहोशी की हालत में पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो बना लिए. जब पीड़िता को होश आया तो उसने विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो बनाने की बात कह कर उसे ब्लैकमेल कर चुप कर दिया और शादी करने का वादा किया. जिसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार पीड़िता के साथ ज्यादती करता रहा. आरोपी हॉस्टल में अच्छा खाना नहीं मिलने की बात कहकर पीड़िता को अपने फ्लैट पर रखने लगा और शोषण करने लगा. आखिर में पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया. परिजनों को भी आरोपी ने ब्लैकमेल किया और रुपयों की मांग की. जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. फिलहाल विद्याधर नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.