राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः  बच्चों ने दिखाई क्रिकेट लीग में अपनी प्रतिभा

जयपुर में राहत आदि शक्ति फाउंडेशन की ओर से रविवार को राहत क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. लीग का आयोजन पारीक कॉलेज की क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया. इस टूर्नामेंट में मूक बधिर बच्चे, कच्ची बस्ती के बच्चों के अलावा सामान्य बच्चों ने भाग लिया.

Sports competition organized by Rahat Adi Shakti Foundation, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 17, 2019, 8:55 PM IST

जयपुर. राजधानी में राहत आदि शक्ति फाउंडेशन की ओर से रविवार को राहत क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया. बता दें कि फाउंडेशन के संस्थापक संदीप पारीक और रुचि सेठी ने बताया की मूक बधिर बच्चों, कच्ची बस्ती के बच्चों और सामान्य बच्चों को मिलाकर चार टीमें ट्रॉफी फाइटर, टाइगर्स, रेंजर्स और राइजनिंग स्टार्स बनाई गई.

राहत आदि शक्ति फाउंडेशन की ओर से आयोजित की गई खेल प्रतियोगिता

ट्रॉफी फाइटर के कप्तान अदित सेठी, टाइगर्स के कप्तान आधय गौतम, रेंजर्स के कप्तान अर्नव गुप्ता और रिजनिंग स्टार्ट के कप्तान ओशनिक ग्रोवर थे. इन चारों टीमों में ही लीग मैच, सेमीफाइनल और फाइनल मैच हुए. फाइनल मैच राइजनिंग स्टार्स और टाइगर्स के बीच हुआ. फाइनल में राइजनिंग स्टार्स ने टाइगर्स को 10 विकेट से हराकर राहत क्रिकेट लीग जीती. राईजनिंग स्टार्स और टाइगर्स के बीच खेले गए फाइनल मैच में ओशनिक ग्रोवर मैन ऑफ द मैच रहे. बेस्ट बैट्समैन का खिताब भी ओशनिक ग्रोवर ने जीता. फाइनल मैच में ओशनिक ग्रोवर ने 43 रन की पारी खेली. बता दें कि ओशनिक ग्रोवर राइजनिंग स्टार्स के कप्तान थे. पूरी लीग की बात की जाए तो सेमीफाइनल में टाइगर्स के माधव हर्ष ने सबसे अधिक 62 रन की पारी खेली. फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए टाइगर्स ने 55 रन बनाए. राइजनिंग स्टार्स में बिना विकेट खोए 56 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: भरतपुर में तैयार हो रही सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों की नर्सरी, 3 साल में 50 नेशनल और 12 इंटरनेशनल खेल चुके खिलाड़ी

इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी अनिल सिन्हा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी, विश्व ब्राह्मण समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक केशोट, ट्रांसपोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप सिंह मेंहरौली, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी समाजसेवी नरेश कंवर और पूनम खंगारोत, आचार्य नर्मदा शंकर आदि मौजूद थे. इस लीग में एंपायर गजेंद्र सिंह शेखावत थे और मंच का संचालन कपिल हर्ष, सोनाली राठौड़ और डॉक्टर ललित ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details