जयपुर.नगर निगम में स्ट्रीट लाइट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. निगम में हर दिन सैकड़ों शिकायतें दर्ज हो रही हैं. वहीं दीपावली पर्व पर रोड अंधेरे में न रहे, इसके लिए क्षेत्रीय पार्षद भी यहां रोज चक्कर काट रहे हैं.
दीपावली पर रोशनी की व्यवस्था को लेकर निगम का दावा इस बीच मेयर ने धनतेरस से लेकर दीपावली तक शहर की सड़कों पर रोशनी के लिए निगम प्रशासन की बेहतर व्यवस्था का दावा किया है. उन्होंने नाइट पेट्रोलिंग और सभी जोन में नियंत्रण कक्ष बनाए जाने की बात कही है. मेयर ने बताया कि जोनवार फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम बनाई गई है, जिसमें एक-एक इंस्पेक्टर भी तैनात रहेगा.
पढ़ेंःदीपावली पर रंगोली बनाकर बालिकाओं ने दिया 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश
हालांकि निगम के दावों की हकीकत किशनपोल बाजार की स्मार्ट रोड ही खोल देती है. यहां हाल ही में नई स्ट्रीट लाइट लगाई गई. लेकिन इनमें से अधिकतर बंद पड़ी हैं, जबकि लगभग सभी वार्ड पार्षद स्ट्रीट लाइट को लेकर शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. अधिकतर वार्ड पार्षद शिकायतों का समाधान नहीं होने के चलते नाखुश भी हैं.
पढ़ेंःदिवाली से पहले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, अब उदयपुर-कोटा-उदयपुर स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन
बहरहाल, नगर निगम की विद्युत शाखा बीते 6 महीने में 75 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगाने का दावा कर रहे हैं. इसके अलावा 1600 किलोमीटर का फेस वायर लगाये जाने का दावा किया गया है. लेकिन वार्ड पार्षद शहर में बिगड़ी विद्युत व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर ये लाइट लगाई कहां जा रही है.