राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना जन आंदोलन और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर सक्रिय हुआ निगम प्रशासन

कोरोना जन आंदोलन और स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज की संयुक्त बैठक आयोजित हुई, जिसमें हेरिटेज निगम आयुक्त लोकबंधु और ग्रेटर निगम कार्यवाहक आयुक्त अरुण गर्ग ने अधिकारी कर्मचारियों को मिशन मोड पर काम करने के निर्देश दिए.

Corona Mass Movement in Jaipur, Cleanliness Survey 2021
कोरोना जन आंदोलन और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर सक्रिय हुआ निगम प्रशासन

By

Published : Dec 2, 2020, 12:38 AM IST

जयपुर. अब कोरोना जनांदोलन के तहत समझाइश और मास्क वितरण अभियान के लिए पांच-पांच वार्ड में क्लस्टर बनाकर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही हर जोन में मास्क वितरण रथ चलाए जाएंगे, जो कोरोना की भयावहता बताते हुए चेतावनी भी देगा. वहीं निगम के अधिकारी स्वच्छता के लिए दोबारा फील्ड पर उतरेंगे.

कोरोना जन आंदोलन और स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक में हेरिटेज निगम आयुक्त लोकबंधु और ग्रेटर निगम कार्यवाहक आयुक्त अरुण गर्ग ने अधिकारी-कर्मचारियों को मिशन मोड पर काम करने के निर्देश दिए. इस दौरान मास्क वितरण और समझाइश अभियान में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के निर्देश दिए. साथ ही पूरे शहर को आसानी से कवर करने के लिए पांच-पांच वार्ड में क्लस्टर बनाकर अभियान को आगे बढ़ाने की रूपरेखा बनाई गई.

वहीं लोगों को कोरोना से बचने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरूक करने के लिए पहले की तरह हर जोन में रथ चलाने का फैसला लिया गया. इस बार रथों में बैठा व्यक्ति पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक भी करेगा और कोरोना की भयावहता बताते हुए चेतावनी भी देगा. इसके साथ ही ये रथ मास्क वितरण का कार्य भी करेगा.

पढ़ें-मुकुंदरा में ईको-सेंसिटिव जोन के बाहर खनन की सभी बाधाएं खत्म...करीब एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति स्वच्छता के लिए फील्ड में जाकर काम करें. इसके लिए नोडल अधिकारी बनाने और निगम के सभी वाहनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं. बैठक में सभी जोन के उपायुक्त के साथ मुख्यालय के उपायुक्त भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details