जयपुर. अब कोरोना जनांदोलन के तहत समझाइश और मास्क वितरण अभियान के लिए पांच-पांच वार्ड में क्लस्टर बनाकर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही हर जोन में मास्क वितरण रथ चलाए जाएंगे, जो कोरोना की भयावहता बताते हुए चेतावनी भी देगा. वहीं निगम के अधिकारी स्वच्छता के लिए दोबारा फील्ड पर उतरेंगे.
कोरोना जन आंदोलन और स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक में हेरिटेज निगम आयुक्त लोकबंधु और ग्रेटर निगम कार्यवाहक आयुक्त अरुण गर्ग ने अधिकारी-कर्मचारियों को मिशन मोड पर काम करने के निर्देश दिए. इस दौरान मास्क वितरण और समझाइश अभियान में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के निर्देश दिए. साथ ही पूरे शहर को आसानी से कवर करने के लिए पांच-पांच वार्ड में क्लस्टर बनाकर अभियान को आगे बढ़ाने की रूपरेखा बनाई गई.