राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः RU में दीक्षांत समारोह, राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे मुख्य अतिथि - राज्यपाल कलराज मिश्र

राजस्थान यूनिवर्सिटी में 29वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को आयोजित होने जा रहा है. समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस दौरान समारोह में 3,61,483 डिग्रीओं का वितरण किया जाएगा, तो वहीं तीन डि.लीट उपाधि, 255 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल और 818 पीएचडी की उपाधियां दी जाएंगी.

Convocation at RU, जयपुर न्यूज, jaipur news
RU में दीक्षांत समारोह

By

Published : Dec 18, 2019, 10:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में 29वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को आयोजित होने जा रहा है. समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिसमें वर्ष 2017 और 2018 के स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी जाएगी.

29वां दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे मुख्य अतिथि

बता दें कि समारोह के लिए सीनेट और शिक्षकों के साथ-साथ डिग्री धारियों के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है. समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि होंगे और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक डिग्रियों का वितरण होगा. डिग्रियों के वितरण के लिए आरयू में छह नोडल केंद्र बनाएं गए है.

पढ़ेंःचिकित्सा विभाग करेगा 'स्वास्थ्य मित्र' नियुक्त, गांवों और शहरों में स्वास्थ्य को लेकर देंगे जानकारी

वहीं डिग्रियों में त्रुटियों को लेकर कुलपति आरके कोठारी ने बताया कि कोशिश है कि डिग्री में किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं हो, क्योंकि डिग्रियों को चेक किया गया है, लेकिन फिर भी कोई कमी आती है तो उसको ठीक कर दिया जाएगा. वहीं कॉलेजों में स्टूडेंट्स की डिग्रियां अभी तक रखी हुई है. इसको लेकर कुलपति ने कहा कि स्टूडेंट्स इंग्लिश वर्शन वाली डिग्री ले लेता है. उसके बाद फॉर्मल डिग्री लेने आता ही नहीं है, लेकिन फिर भी यूनिवर्सिटी कोशिश करता है स्टूडेंट तक पहुंचाने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details