जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार को नगर निगम की ओर से बताया गया कि गणेश मंदिर के आसपास के अतिक्रमण चिन्हित करने और प्रभावितों के पुनर्वास के लिए कमेटी का गठन किया गया है.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट में गत 15 अक्टूबर को स्वायत्त शासन विभाग के सचिव पेश हुए थे. सचिव ने न्यायालय के आदेश की पालना का आश्वासन दिया था. वहीं स्वायत्त शासन निदेशक ने 8 नवंबर को एक आदेश जारी करते हुए मोती डूंगरी गणेश मंदिर क्षेत्र से अतिक्रमण तय करने और पुर्नवास के संबंध में विचार के लिए कमेटी बनाने को कहा. इस कमेटी की रिपोर्ट को विभाग के आलाधिकारियों के सामने रखा जाना था.